कांग्रेस का धनखड़ पर कटाक्ष: प्रधानमंत्री मोदी को ट्रोल करना ठीक नहीं

कांग्रेस का धनखड़ पर कटाक्ष: प्रधानमंत्री मोदी को ट्रोल करना ठीक नहीं

कांग्रेस का धनखड़ पर कटाक्ष: प्रधानमंत्री मोदी को ट्रोल करना ठीक नहीं
Modified Date: August 16, 2024 / 07:31 pm IST
Published Date: August 16, 2024 7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर कटाक्ष पर करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति’’ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्रोल किया है, जो ठीक नहीं है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने धनखड़ पर उनकी उस टिप्पणी को लेकर तंज कसा जिसमें उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला किया था। उन्होंने कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति उच्चतम न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेने के लिए कह रहा है, ताकि “हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य वाले विमर्श” को हवा दी जा सके।

धनखड़ का यह बयान सेबी अध्यक्ष माधवी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर रविवार को कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार की आलोचना के बाद आया।

 ⁠

राहुल गांधी ने कहा था कि बाजार नियामक की ईमानदारी से “गंभीर समझौता” किया गया है और उन्होंने मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की।

श्रीनेत ने शुक्रवार को उप राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ धनखड़ जी, प्रधानमंत्री मोदी को इस तरह ट्रोल करना ठीक नहीं। आपका दर्द समझती हूं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘भयावह बेरोज़गारी, कमरतोड़ महंगाई, घटती आय, बेबस किसान, टैक्स का क़हर, बढ़ती ग़रीबी, आर्थिक असमानता की खाई, नीतिनिर्माण के बजाय तुग़लक़ी फ़रमान, पर यह सब देखकर चुप कैसे रहा जाये।’’

भाषा हक हक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में