त्रिपुरा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ जांच की मांग की

त्रिपुरा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 01:01 AM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 01:01 AM IST

अगरतला, 19 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू को एक ज्ञापन सौंपकर जनजाति कल्याण मंत्री विकास देबबर्मा पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की।

साहा ने संवाददाताओं से कहा, “हमने संवेदनशील मुद्दे पर राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की।”

उन्होंने आरोप लगाया कि देबबर्मा विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित आदिवासियों के लिए 14,000 करोड़ रुपये की सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजना में भ्रष्टाचार में लिप्त थे।

भाषा जितेंद्र आशीष

आशीष