नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के 74वें अधिवेशन में यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़ा बयान दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि हम उस देश के वासी हैं, जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी।
Read More: मौसम विभाग ने 16 जिलों को फिर जारी की चेतावनी, पिछले कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश
वहीं, उनके संबोधन को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए प्रश्न पूछा है। अखिलेश प्रताप सिंह ने पीएम मोदी से पूछा है कि भारत ने दुनिया को गॉधी भी दिया है तो भारत में किसी ने गोडसे दिया है। ये पब्लिक है सब जानती है।
गौरतलब है कि भाजपा और आरएसएस पर लगातार गोडसे का समर्थन करने का आरोप लगते रहा है। वहीं, कई बार ऐसा देखा भी गया है कि आरएसएस के लोग भी गोडसे को देश भक्त बताते हैं, जबकि उनके ऊपर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगा है।
Read More: नहीं रहे फिल्म शोले के ‘कालिया’, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर हम कश्मीर के जिहादियों का हमेशा साथ देंगे। ऐसा करने से अल्लाह खुश होंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kU-YDupIBy0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>