नई दिल्ली। कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना राम्या ने अपना ट्विटर एकाउंट डिलीट कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपन पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरे निकलकर सामने आ रही है कि उन्होंने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। वो ती दिनों से न दफ्तर आई और न नहीं कोई ट्वीट किया। साथ ही उनका उनका ट्वीटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। इसके पीछे अंतर कलह कि बात सामने आ रही है। हालांकि इस्तीफे पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पढ़ें- मामूली विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कानों में अब भी गूंज रहा युवक के सिर पर डंडों से किया …
बताया जा रहा है कि मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा कुछ दिनों से कांग्रेस के सोशल मीडिया संभाल रहे हैं। इस्तीफे की खबरों को और तूल मिला जब दिव्या संपदना ने अपने ट्विटर बायो से भी सोशल मीडिया, AICC को हटा लिया है।
पढ़ें- मरीज के साथी को भारी पड़ा बेहतर इलाज की सलाह देना, डॉक्टर ने बेल्ट ..
बता दें दिव्या हाल ही में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट कर सुर्खियों में आई थी। रफाल डील को लेकर पीएम मोदी की एडिट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसकी लोगों ने काफी आलोचना की। हालांकि विवेचना के बाद पुलिस ने देशद्रोह की धरा हटा दी है। दिव्या ने ट्विटर पर पीएम की तस्वीर से छेड़छाड़ कर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
दूषित हो रहा नर्मदा का पानी, उद्गम कुंड में बजबजाने लगे कीड़े