कांग्रेस को सत्ता में लाने के प्रयासों को विफल करने वालों की पहचान करनी चाहिए: सैलजा

कांग्रेस को सत्ता में लाने के प्रयासों को विफल करने वालों की पहचान करनी चाहिए: सैलजा

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 05:49 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को निराशाजनक करार दिया और कहा कि पार्टी को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए, जिन्होंने उसे (पार्टी को) सत्ता में लाने के प्रयासों को विफल किया।

उन्होंने यह भी कहा कि अब नए सिरे से सोचना होगा और चीजें जैसी चल रही हैं, वैसी नहीं चलेंगी।

सिरसा से लोकसभा सदस्य सैलजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नतीजे निराशाजनक हैं। हमारे कार्यकर्त्ता बहुत निराश हैं…अब नए सिरे से आगे सोचना होगा , चीजें जैसी चल रही हैं, वैसी नहीं चलेंगी।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए, जिन्होंने 10 साल बाद पार्टी को सत्ता में लाने के प्रयासों को विफल कर दिया।

भाषा हक दिलीप

दिलीप