Vande Bharat Express video viral

Vande Bharat Express: ’10 साल में रेलगाड़ी को बना दिया बैलगाड़ी..’, पोस्ट शेयर कर कांग्रेस ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

Vande Bharat Express video viral: 'रेलगाड़ी बना बैलगाड़ी... 10 साल में कर दिया कबाड़ा', कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2024 / 05:42 PM IST
,
Published Date: June 11, 2024 5:42 pm IST

Vande Bharat Express video viral: लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बन गई है। इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का भी बंटवारा कर दिया गया है। वहीं एक बार फिर से अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके बाद से विपक्ष पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

Read more: Rahul Gandhi: ‘सरकारी परिवार’ को बांट रहे सत्ता की वसीयत, मोदी सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर राहुल गांधी ने जमकर बोला हमला… 

बता दें कि कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा कि ”नरेंद्र मोदी जी.. रेलगाड़ी को आपने बैलगाड़ी बना दिया है। आपने ख्वाब दिखाया कि हवाई जहाज में हवाई चप्पल पहनने वाला बैठेगा। हालात ये है कि हवाई चप्पल पहनने वाला ट्रेन में भी नहीं बैठ पा रहा है। असलियत ये है कि आपने बीते 10 साल में रेलवे का कबाड़ा कर दिया है।”

Read more: Baloda Bazar Violence: ‘मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफा देना चाहिए…’, बलौदा बाजार की घटना पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल… 

Vande Bharat Express video viral: दरअसल कांग्रेस ने लखनऊ में चल रही वंदे भारत एक्स्प्रेस को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में लोकल ट्रेन समझकर दर्जनों यात्री वंदे भारत एक्स्प्रेस में चढ़ गए। इसके चलते ट्रेन में अफरातफरी मच गई। बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर ट्रेन से उतारा गया, जिसके बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। कांग्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers