कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- भारत का कर्ज 88 लाख करोड़ हुआ और प्रधानमंत्री कहते हैं…

कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- भारत का कर्ज 88 लाख करोड़ हुआ और प्रधानमंत्री कहते हैं...

  •  
  • Publish Date - September 28, 2019 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को मीडिया में आई खबरों का हवाला देते दावा किया कि देश का कुल कर्ज बढ़कर 88.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कह रहे हैं कि ‘भारत में सब अच्छा है.’ पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार आम जनता को राहत देने की बजाय कारपोरेट जगत को राहत दे रही है. उन्होंने कहा, ”सिर्फ यह बोल देने से सब अच्छा नहीं हो जाता कि भारत में सब अच्छा है.” सुप्रिया ने कहा, ”इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का कर्ज 88.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह इससे पहली की तिमाही के मुकाबले करीब चार फीसदी अधिक है. यह चिंता का विषय है.” 

ये भी पढ़ें — वायरल वीडियो से गर्म हुई सियासत, ट्रांसफर के लिए पैसे लगने की बात कह रही हैं केबिनेट मंत्री

उन्होंने कहा, ”फ्रांस की एक महारानी ने कहा था कि रोटी के बदले केक खाओ. ऐसा लगता है कि यह सरकार भी इसी रास्ते को अपना रही है. उसे जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है. आम लोगों के पास पैसे नहीं है और कारपोरेट के कर में कमी कर रही है.” कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया, ”कारपोरेट इससे अपना बहीखाता ठीक करेंगे और निवेश नहीं करेंगे. सरकार जो कदम उठा रही है उससे कर्ज की दर बढ़ेगी. यह सरकार बहुत लघुकालिक सोच के साथ काम कर रही है. 

ये भी पढ़ें — नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुल के नीचे लगाया 60 किलो का बम, सुरक्षाबलों ने किया बरामद