डेटॉल का जवाब हार्पिक से… कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर की हार्पिक की फोटो, पूछा- अडानी प्रकरण पर इसे कहा भेजना है वित्त मंत्री जी

कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर की हार्पिक की फोटोः Congress responded to FM statement on Dettol by sharing Harpic's photo

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 03:24 PM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 03:27 PM IST

नई दिल्लीः Congress responded to FM statement  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस लीडर्स को अपना मुंह डेटॉल से धो लेना चाहिए। दरअसल, वित्त मंत्री लोकसभा में बजट 2023-24 को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहीं थी। इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने करप्शन पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। जिसपर वित्त मंत्री ने कहा- अरे करप्शन के ऊपर आप…कांग्रेसवाले…डेटॉल से इनका मुंह साफ कर दो भइया। कांग्रेस नेता करप्शन से उठकर बात कर रहे हैं।

Read More : टीम इंडिया के दिग्गज खिला​ड़ी पर ICC ने लगाया भारी भरकम जुर्माना, इस मामले में पाए गए दोषी

Congress responded to FM statement  अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जवाब देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा अडानी प्रकरण पर हार्पिक भेजने की बात कही है। टवीटर उन्होंने हार्पिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अब जब आप सदन में डेटॉल ले ही आयीं हैं – तो बताइए अडानी प्रकरण पर harpic कहाँ भेजना है वित्त मंत्री जी।

Read More : 12 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाएगा ‘हग डे’, कपल एक दूसरे को देंगे जादू की झप्पी 

विपक्ष शासित राज्य बढ़ा रहे हैं पेट्रो टैक्सः वित्त मंत्री

केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने की मांग करने वाले विपक्षी दलों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को उल्टा उनके पैंतरे से ही घेरने की कोशिश की। बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह पेट्रो उत्पादों पर ज्यादा टैक्स वसूली रही है। इस पर सीतारमण ने आंकड़ों के साथ यह तथ्य रखा कि किस तरह से हिमाचल प्रदेश और केरल की कांग्रेस सरकार और पंजाब की आप सरकार ने वैट (स्थानीय टैक्स) की दरों को बढ़ाया है।