Congress protests in black clothes in Parliament : नई दिल्ली। संसद बजट सत्र के तीसरे हफ्ते भी हंगामे रहे। अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग को लेकर विपक्ष अब भी अड़ा है। इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम काले कपड़े में आए। बता रहे है की लोकतंत्र खत्म किया जा रहा। अडानी मुद्दे पर सारे विपक्ष मिलकर JPC की मांग कर रहे है। JPC में ज्यादा मेंबर तो आपके ही बनेंगे। फिर डर क्यों रहे, दाल में काल है??
Congress protests in black clothes in Parliament : खड़गे ने आगे सवाल किया कि अडानी की ढ़ाई साल में इतनी संपत्ति कैसे हुई, आज सारी पार्टी मिलकर यही पूछ रही है कि उनकी इतनी संपत्ति कैसे हुई। सभी पार्टियों का कहना है कि जेपीसी बिठाइए। आज हमारे साथ सभी विपक्षी पार्टियां मौजूद हैं। दाल में कुछ काला है इसलिए वो डर रहे हैं और जो डरते हैं। वही अंत में मरते हैं। राहुल गांधी जी पर केस ड़ाला है वो मेरे स्टेट का है, वहां का केस गुजरात में ड़ालते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर जो मामला दर्ज़ किया गया वह मेरे शहर कोलार का है। आपने कोलार शहर में दिए भाषण का सूरत में मामला दर्ज़ किया। आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी जिससे आप पुलिस, प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को बदनाम कर सकें।
राहुल गांधी के ऊपर जो मामला दर्ज़ किया गया वह मेरे शहर कोलार का है। आपने कोलार शहर में दिए भाषण का सूरत में मामला दर्ज़ किया। आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी जिससे आप पुलिस, प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को बदनाम कर सकें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन… pic.twitter.com/e5bMByZEzQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023