कांग्रेस ने हरियाणा में एमएसपी की कानूनी गारंटी, जाति सर्वेक्षण और ओपीएस की बहाली का वादा किया

कांग्रेस ने हरियाणा में एमएसपी की कानूनी गारंटी, जाति सर्वेक्षण और ओपीएस की बहाली का वादा किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटी की घोषणा की, जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, जाति आधारित सर्वेक्षण कराने, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने और 500 रुपये का गैस सिलेंडर तथा 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे शामिल हैं।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन गारंटी की घोषणा की।

इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और कई अन्य नेता मौजूद थे।

कांग्रेस ने ‘परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली)’, ‘महिला सशक्तीकरण’, ‘युवाओं का सुरक्षित भविष्य’, ‘सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना’, ‘पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार’, ‘किसानों के लिए समृद्धि’ और ‘गरीबों के लिए आवास’ के तौर पर सात ‘गारंटी’ घोषित की।

पार्टी ने ‘परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली)’ के तहत वादा किया कि हरियाणा में उसकी सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी और 25 लाख रुपये का तक मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

कांग्रेस ने ‘महिला सशक्तीकरण’ गारंटी के तहत 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने और हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया।

मुख्य विपक्षी दल ने ‘युवाओं का सुरक्षित भविष्य’ गारंटी के तहत दो लाख पक्की सरकारी नौकरियां देने और राज्य को नशामुक्त बनाने का वादा किया।

कांग्रेस ने ‘सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना’ गारंटी के तहत कहा कि सरकार बनने पर वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं को प्रतिमाह छह-छह हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। उसने पुरानी पेंशन योजना की बहाली का वादा भी किया।

कांग्रेस ने ‘पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार’ गारंटी के तहत जाति आधारित सर्वेक्षण कराने और ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाने का वादा किया।

उसने ‘किसानों के लिए समृद्धि’ गारंटी के अंतर्गत एमएसपी की कानूनी गारंटी और फसल नष्ट होने पर तत्काल मुआवजा सुनिश्चित करने का वादा किया।

कांग्रेस ने ‘गरीबों के लिए आवास’ गारंटी के तहत वादा किया कि गरीब परिवारों को 100 गज के भूखंड और 3.5 लाख रुपये की लागत वाले दो कमरे के घर की सुविधा दी जाएगी।

खरगे ने इन सात गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता बदलाव के लिए तैयार है और सरकार बनने पर इन वादों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया।

खरगे ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी में हमेशा चुनाव होने के बाद जो विधायक चुनकर आते हैं, वे तय करते हैं कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है। हमारे यहां पहले से यह व्यवस्था है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में हम हरियाणा में एक स्मारक बनाएंगे और उनके बच्चों को नौकरी भी देंगे।’’

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी।

भाषा

हक हक पारुल

पारुल