कांग्रेस के ‘शहजादे’ एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं: मोदी

कांग्रेस के ‘शहजादे’ एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं: मोदी

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 06:00 PM IST

देवघर/गोड्डा, 13 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों को कमजोर करने के लिए उनका आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने घुसपैठियों को राज्य का स्थायी नागरिक बनने में मदद की।

देवघर जिले के सारठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) तथा कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई। इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली। लेकिन यहां की सरकार का रवैया देखिए। झामुमो सरकार ने अदालत में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है।’’

मोदी ने एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को ‘कमजोर’ करने सहित अन्य ऐसे सभी प्रयासों को विफल करने का वादा करते हुए विश्वास जताया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) झारखंड में सरकार बनाने जा रहा है और वह शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आएंगे।

प्रधानमंत्री ने झारखंड में अपने चुनावी अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान वह जहां भी गए, हर जगह ‘विदेशियों की घुसपैठ’ सबसे बड़ी चिंता दिखी।

उन्होंने कहा, ‘‘झारखंडी गौरव और झारखंड की पहचान, आप सबकी ताकत रही है। अगर ये पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा? आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसे ही आदिवासी घटते रहे तो क्या होगा? आपके जल-जंगल और जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा। हमें इस स्थिति से मेरे आदिवासी परिवारों को भी बचाना है और झारखंड को भी बचाना है।’’

मोदी ने बुधवार को झारखंड में पहले चरण के तहत हो रहे मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘रोटी-बेटी और माटी’ को बचाने का संकल्प आज हर बूथ पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राजग की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।’’

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सामूहिक एकता को टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको सावधान करने आया हूं, आपको जगाने आया हूं। आपको ज्यादा सावधान रहना है और याद रखना है कि एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं।’’

पिछली लगभग सभी चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा बुलंद किया है।

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं। कांग्रेस के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। इनके पिताजी जब कांग्रेस के सर्वेसर्वा थे, तभी उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन तब एससी, एसटी और ओबीसी की एकजुटता के कारण वे बुरी तरह चुनाव हार गए और तब से आज तक कांग्रेस को कभी भी केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि आज भी जिन राज्यों में एससी, एसटी और ओबीसी की आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है।

बाद में गोड्डा की रैली में मोदी ने झारखंड में घुसपैठ के खतरनाक स्तर तक पहुंचने का दावा करते हुए घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने के लिए झामुमो नीत गठबंधन सरकार पर प्रहार किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थान पर राज्य सरकार की ‘अबुआ आवास’ योजना को ‘कट मनी और कमीशन’ के लिए ‘फर्जी’ योजना करार दिया।

उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और इससे बेटी, माटी और रोटी पर हमले हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है। गठबंधन घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन, जंगल और पानी पर कब्जा करने की सुविधा दे रहा है, जिससे उनकी आबादी घट रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन न केवल माफिया राज और प्रश्नपत्र लीक में लिप्त है बल्कि उसने विकास को भी अवरुद्ध कर दिया है और लोगों को पलायन करने, बेरोजगार रहने और संपर्क सुविधाओं से वंचित होने के कारण परेशानी झेलने को मजबूर किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उन दोषियों को बाहर निकालूंगा जो आपके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते थे, भले ही वे ‘पाताल’ में छिपे हों।’’

करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में जेल में बंद आलमगीर आलम का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा कि झामुमो नीत गठबंधन ने जेल में बंद नेता की पत्नी को टिकट देकर आपके जख्मों पर नमक छिड़का।

कांग्रेस ने आलम की पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया है।

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री आलम को ईडी ने धनशोधन के कथित मामले में 15 मई को हिरासत में लिया था। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हुई।

ईडी ने आलम के घरेलू नौकर से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष