Congress President Mallikarjun Kharge will attend Narendra Modi's swearing-in ceremony

Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

Narendra Modi Oath Ceremony : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2024 / 11:02 AM IST
,
Published Date: June 9, 2024 11:02 am IST

नई दिल्ली : Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 मिनट पर पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रखा गया है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश और दिग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं अब खबर मिल रही है कि, कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। खरगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के अन्य सहयोगी दलों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। पीएम मोदी रविवार को शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों ने बताया कि उनके साथ मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्य भी शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें : Minister in Modi Cabinet From UP: राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित UP के इन सांसदों को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जग​ह, जानिए किनकी हो रही छुट्टी

ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

Narendra Modi Oath Ceremony : समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के कई नेता शामिल होंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे समारोह में शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले विशिष्ट विदेशी मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज का भी आयोजन करेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers