नई दिल्ली । कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने वर्ष 1989 से अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए शनिवार को कनकपुरा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1,21,595 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। शिवकुमार लगातार आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
यह भी पढ़े : ज्येष्ठ अमावस्या पर बनेगा दुर्लभ संयोग, इन उपायों से दूर होंगी सारी समस्याएं
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शिवकुमार को 1,42,156 वोट जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जद (एस) प्रत्याशी बी. नागराजू को 20,561 वोट मिले। वहीं, भाजपा उम्मीदवार आर. अशोक 19,602 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। शिवकुमार की जीत का अंतर 2018 की तुलना में बहुत अधिक रहा, तब उन्होंने जद (एस) के उम्मीदवार नारायण गौड़ा को हराकर 79,909 मतों के अंतर से सीट जीती थी।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से JD(S) के बी. नागराजू को 1,22,392 मतों से हराया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/pQZ7AdyHCi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023