कोलकाता: Adhir Ranjan Chowdhury Exposes Congress लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और कल चौथे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। कल पूरे देश के 10 राज्यों की 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। दूसरी ओर नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है। वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ‘कांग्रेस नेता अडानी-अंबानी के खिलाफ संसद में इसलिए बोलते हैं क्योंकि वो हमें पैसे नहीं देते।’ अधीर रंजन चौधरी का ये वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शेयर किया है।
Adhir Ranjan Chowdhury Exposes Congress सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधीर रंजन चौधरी किसी चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान पत्रकार ने उनसे अडानी अंबानी पर हमला किए जाने को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसके जवाब उन्होंने कहा कि हम संसद में अडानी अंबानी को जरूर भला बुरा कहते हैं क्योंकि वो हमे पैसे नहीं भेजते हैं। अगर वो पैसे भेजते तो हम भी चुप हो जाते। अधीर रंजन की ये बात सुनकर पत्रकार ठहाके मारकर हंसने लगता है। फिर कांग्रेस नेता कहते हैं कि पहले पैसे भेजो तो सही फिर विचार करेंगे।
दरअसल, पीएम ने हाली ही तेलंगाना में बीजेपी की एक रैली में राहुल गांधी के अंबानी और अडानी जैसे बड़े दिग्गज उद्योगपतियों के बहाने केंद्र को निशाने लेने को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि “मित्रों, आपने देखा होगा कि पिछले पांच साल से कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) सुबह उठते ही जप करना शुरू कर देते थे। जब से उनका राफेल मामला शांत हुआ है, उन्होंने एक नया राग छेड़ दिया है। पिछले पांच साल से वह पांच उद्योगपतियों का नाम जपते रहे। फिर वो धीरे-धीरे अंबानी-अडानी की बात करने लगे। लेकिन, जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी और अडानी की आलोचना करना बंद कर दिया है। मैं आज तेलंगाना के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या ये राजकुमार बता सकते हैं कि इस चुनाव के लिए उन्होंने अंबानी-अडानी से कितनी संपत्ति इकट्ठा की है? कितनी बोरी काला धन ले गये हो? क्या कांग्रेस के लिए नोटों से भरी वैन पहुंच गई है? ऐसी क्या बात हुई कि आपने रातों-रात अडानी-अंबानी की आलोचना बंद कर दी? यहाँ निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है।”
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा खुलासा,
कहा- “अडानी-अंबानी पर संसद में हमला इसलिए हो रहा है क्योंकि वो हमें पैसे नहीं देते”….
— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) May 12, 2024