Congress MP P. Chidambaram targets Manipur government : नई दिल्ली। मणिपुर में हुई हैवानियत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर सरकार पर निशाना साध रही है। इसी बीच कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम एन. बीरेन सिंह की सरकार से हर वर्ग का भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि 4 मई की घटना के बारे में वीडियो वायरल होने पर उन्हें पता चला, वह एक गृह मंत्री हैं, उनकी पुलिस और खुफिया विभाग क्या कर रहा है?…यह अनुच्छेद 355 के तहत कार्रवाई करने और फिर सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करने का मामला है।
Congress MP P. Chidambaram targets Manipur government : बता दें कि मणिपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपका भी दिल दहल जाएगा। सैंकड़ों की भीड़ दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया।
#WATCH एन. बीरेन सिंह की सरकार से हर वर्ग का भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि 4 मई की घटना के बारे में वीडियो वायरल होने पर उन्हें पता चला, वह एक गृह मंत्री हैं, उनकी पुलिस और खुफिया विभाग क्या कर रहा है?…यह अनुच्छेद 355 के तहत कार्रवाई करने और फिर सरकार को हटाकर राष्ट्रपति… pic.twitter.com/TCEDuUxS2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
read more : गौतम अडाणी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
हालांकि इस घटना के बाद सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मुख्य आरोपी किसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अपराधी जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और महिला को पकड़ रखा था उसे पहचान के बाद आज सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसका नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) है और वह पेची अवांग लीकाई का है।