Parliament Session 2024: 'जाति आधारित जनगणना' के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस, कांग्रेस सांसद ने पत्र लिख कही ये बात... | Manickam Tagore on caste based census

Parliament Session 2024: ‘जाति आधारित जनगणना’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस, कांग्रेस सांसद ने पत्र लिख कही ये बात…

Manickam Tagore on caste based census: 'जाति आधारित जनगणना' के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस, कांग्रेस सांसद ने पत्र लिख कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 09:49 AM IST
,
Published Date: August 7, 2024 9:49 am IST

Manickam Tagore on caste based census: नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने आज बुधवार को जाति आधारित जनगणना पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने की मांग की है। मणिकम टैगोर ने पत्र में लिखा, कि मैं सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगना चाहता हूं, ताकि एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जा सके।

Read more: Bangladesh Latest Update: ढाका से एयर इंडिया का विमान पहुंचा दिल्ली, बांग्लादेश से आए यात्री ने बताए हालात, जानें क्या कहा… 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि आज मैं जाति आधारित जनगणना की तत्काल आवश्यकता पर बात कर रहा हूं। जनगणना के लिए बजट में राशि 3,768 करोड़ रुपए से 1,309.46 करोड़ रुपए की गई है। जो प्रभावी डेटा संग्रह के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में चिंता पैदा करती है। यह कटौती हाशिए पर पड़े सामाजिक न्याय और वंचित समुदायों के लक्षित कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है।

Read more: Baba Baidyanath Dham Special Trains: देवघर में बाबा के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, इस रूट के श्रद्धालुओं को होगा फायदा… 

Manickam Tagore on caste based census: उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक धन की कमी इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की प्रभावशीलता को प्रभावित करती है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि सामाजिक न्याय और समान प्रगति सुनिश्चित करने के लिए जाति आधारित जनगणना को प्राथमिकता दी जाए और उसे पूरा किया जाए।” इससे पहले लोकसभा में मंगलवार को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में गिराए गए परमाणु बम के कारण मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और पीड़ित लोगों को याद किया गया।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp