Congress MP Dheeraj Sahu Exposure: कैश किंग कांग्रेस सांसद धीरज साहू का सनसनीखेज खुलासा, बताया कहां से आए पैसे, कहा- पार्टी का पैसा... | money found with Dheeraj Sahu belonged to the Congress Party?

Congress MP Dheeraj Sahu Exposure: कैश किंग कांग्रेस सांसद धीरज साहू का सनसनीखेज खुलासा, बताया कहां से आए पैसे, कहा- पार्टी का पैसा…

Congress MP Dheeraj Sahu Exposure: कैश किंग कांग्रेस सांसद धीरज साहू का सनसनीखेज खुलासा, बताया कहां से आए पैसे, कहा- पार्टी का पैसा...

Edited By :   Modified Date:  December 16, 2023 / 09:40 AM IST, Published Date : December 16, 2023/9:40 am IST

नई दिल्ली: Congress MP Dheeraj Sahu Exposure कैश किंग के नाम से पूरे भारत में सुर्खियां बटोरने वाले वाले धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग की टीम ने 353 करोड़ रुपए के साथ सोने के बिस्कुट और कई किमती चीजें जब्त की है। वैसे तो धीरज साहू को कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा है, लेकिन जैसे ही उनके ठिकानों में मिली आलमारियों से नोटों के बंडल निकलने लगे पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं, छापेमारी के बाद धीरज साहू ने पहली बार मीडिया के सामने खुलकर सभी बातों को रखा है।

Read More: सूर्य गोचर से खुलेगा इन राशि वालों की बंद तिजोरी का ताला, धन वैभव के साथ मिलेगी ताबड़तोड़ तरक्की

Congress MP Dheeraj Sahu Exposure धीरज साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है…आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह ‘काला धन’ हो या ‘सफेद धन’। मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं। इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे…मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।”

Read More: CG Assembly Winter Session 2023 : 19 दिसंबर से बुलाया जाएगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट भी होगा पेश

इससे पहले उन्होंने कहा कि ‘देखिए…मैं सक्रिय राजनीति में 30-35 सालों से हूं। और ऐसी वारदात मेरे साथ पहली बार हुई है। इससे मेरे दिल पर काफी चोट पहुंची है। क्योंकि मैं हमेशा यह चाहता था कि मुझे लेकर कोई विवाद न हो। लेकिन विवाद खड़ा होने के बाद अब मैं अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। हम लोगों ने काफी विकास का काम किया है… हमारे पिताजी गरीबों की काफी मदद करते थे। हम लोगों ने कई कॉलेज-स्कूल खोले, लेकिन आज जो हो रहा है उससे मुझे काफी दुख हुआ है।’

Read More: Aaj ka Panchang 16 December 2023 : आज है विनायक चतुर्थी और धनु संक्रान्ति, बन रहे कई शुभ योग, यहां देखें शुभ मुहूर्त, सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय.. 

धीरज साहू ने बताया, ‘मैं तब (रेड के समय) दिल्ली में ही था। आप लोगों (मीडिया) से मिलना चाहता था लेकिन कुछ परिस्थिति ऐसी सामने आ गई कि मुझे आप सब के सामने आने में शर्म महसूस हो रही थी। मैं राजनीति छोड़कर बिजनेस में ध्यान नहीं देता था। व्यापार मेरे परिवार के लोग करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा बहुत बड़ा परिवार है। हम लोग कुल 6 भाई हैं। सभी के बच्चे बिजनेस से जुड़े हैं। हमारा बिजनेस करीब 100 साल पुराना है। कैश जो पकड़ा गया है वो हमारे शराब से जुड़ी फर्मों का है। शराब व्यापार में सारा सेल (बिक्री) कैश पर होता है, जो भी पैसा पकड़ा गया है वो शराब के सेल का है। इस पैसे का संबंध कांग्रेस या किसी और पार्टी से नहीं है। यह पूरी तरह से हमारी कंपनी का पैसा है।’

Read More: India News 16th December Live Update : आज पीएम मोदी करेंगे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ, इन राज्यों कें मुख्यमंत्री होंगे शामिल..

गौरतलब है कि धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने तीन राज्यों में छापेमारी की थी। कैश से भरे 176 बैग बरामद किए गए। जब इनकी गिनती हुई तब खुलासा हुआ कि सांसद के ठिकानों से 353 करोड़ रुपए निकले हैं। आयकर विभाग ने बताया कि अब तक एक ऑपरेशन में एक साथ इतने पैसे कभी नहीं जब्त किए गए थे।

Read More: Kawardha visit of Deputy CM Vijay Sharma : आज अपने गृह नगर कवर्धा जाएंगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, 3 किलोमीटर लंबी निकालेंगे विजय रैली, आभार सभा को करेंगे संबोधित 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp