नई दिल्ली: Congress MP Dheeraj Sahu Exposure कैश किंग के नाम से पूरे भारत में सुर्खियां बटोरने वाले वाले धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग की टीम ने 353 करोड़ रुपए के साथ सोने के बिस्कुट और कई किमती चीजें जब्त की है। वैसे तो धीरज साहू को कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा है, लेकिन जैसे ही उनके ठिकानों में मिली आलमारियों से नोटों के बंडल निकलने लगे पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं, छापेमारी के बाद धीरज साहू ने पहली बार मीडिया के सामने खुलकर सभी बातों को रखा है।
Congress MP Dheeraj Sahu Exposure धीरज साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है…आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह ‘काला धन’ हो या ‘सफेद धन’। मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं। इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे…मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।”
इससे पहले उन्होंने कहा कि ‘देखिए…मैं सक्रिय राजनीति में 30-35 सालों से हूं। और ऐसी वारदात मेरे साथ पहली बार हुई है। इससे मेरे दिल पर काफी चोट पहुंची है। क्योंकि मैं हमेशा यह चाहता था कि मुझे लेकर कोई विवाद न हो। लेकिन विवाद खड़ा होने के बाद अब मैं अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। हम लोगों ने काफी विकास का काम किया है… हमारे पिताजी गरीबों की काफी मदद करते थे। हम लोगों ने कई कॉलेज-स्कूल खोले, लेकिन आज जो हो रहा है उससे मुझे काफी दुख हुआ है।’
धीरज साहू ने बताया, ‘मैं तब (रेड के समय) दिल्ली में ही था। आप लोगों (मीडिया) से मिलना चाहता था लेकिन कुछ परिस्थिति ऐसी सामने आ गई कि मुझे आप सब के सामने आने में शर्म महसूस हो रही थी। मैं राजनीति छोड़कर बिजनेस में ध्यान नहीं देता था। व्यापार मेरे परिवार के लोग करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा बहुत बड़ा परिवार है। हम लोग कुल 6 भाई हैं। सभी के बच्चे बिजनेस से जुड़े हैं। हमारा बिजनेस करीब 100 साल पुराना है। कैश जो पकड़ा गया है वो हमारे शराब से जुड़ी फर्मों का है। शराब व्यापार में सारा सेल (बिक्री) कैश पर होता है, जो भी पैसा पकड़ा गया है वो शराब के सेल का है। इस पैसे का संबंध कांग्रेस या किसी और पार्टी से नहीं है। यह पूरी तरह से हमारी कंपनी का पैसा है।’
गौरतलब है कि धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने तीन राज्यों में छापेमारी की थी। कैश से भरे 176 बैग बरामद किए गए। जब इनकी गिनती हुई तब खुलासा हुआ कि सांसद के ठिकानों से 353 करोड़ रुपए निकले हैं। आयकर विभाग ने बताया कि अब तक एक ऑपरेशन में एक साथ इतने पैसे कभी नहीं जब्त किए गए थे।
#WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।
नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा, ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का… pic.twitter.com/vhJCF8OoWU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
57 mins agoRoad Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े…
2 hours ago