S Jaishankar in Parliament | Parliament Monsoon session

S Jaishankar in Parliament : जब सदन में कांग्रेस सांसद ने भारत-चीन सीमा को लेकर पूछा ये सवाल, एस जयशंकर ने दे दिया तगड़ा जवाब, सुनिए आप भी

S Jaishankar in Parliament : जब सदन में कांग्रेस सांसद ने भारत-चीन सीमा को लेकर पूछा ये सवाल, एस जयशंकर ने दे दिया तगड़ा जवाब, सुनिए आप भी.. |

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 02:10 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 2:10 pm IST

नई दिल्ली। S Jaishankar in Parliament : देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में हो चुकी है। इस बीच, लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “किसी ने जो लिखा है, उसका उत्तर किसी और को देना चाहिए। मैं सरकार की ओर से उत्तर दे सकता हूँ। मैंने भारत चीन सीमा क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी और हाल के घटनाक्रमों पर बहुत विस्तृत वक्तव्य दिया था।

read more : Priyanka Gandhi Speech in Parliament : लोकसभा में संविधान पर बहस.. विपक्ष की ओर प्रियंका गांधी ने की शुरूआत, पहले ही भाषण में केंद्र पर साधा निशाना 

उस वक्तव्य में, मैंने इस बात पर प्रकाश डाला था कि सैनिकों की वापसी के लिए अंतिम समझौता हुआ था, जो देपसांग और डेमचोक से संबंधित था। मैं माननीय सदस्य को यह भी बताना चाहूंगा कि वक्तव्य में यह भी कहा गया था कि भारतीय सुरक्षा बल देपसांग में सभी गश्त बिंदुओं पर जाएंगे और पूर्व की ओर जाएंगे, जो ऐतिहासिक रूप से उस हिस्से में हमारी गश्त की सीमा रही है।”

बांग्लादेश पर जयशंकर का बयान

वहीं बांग्लादेश पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर भारत चिंतित है और उम्मीद करता है कि ढाका अपने खुद के हित में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगा। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह भी कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ ‘आतंकवाद मुक्त’ संबंध चाहता है और ऐसे में ‘‘गेंद इस्लामाबाद के पाले में है’’।

ओवैसी के सवाल पर दिया ऐसा जवाब

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? इस पर विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘बांग्लादेश की यह स्थिति चिंता का विषय है। अल्पसंख्यकों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश खुद के हित में ऐसे कदम उठाएगा कि अल्पसंख्यक सुरक्षित रहें।’’ जयशंकर का कहना था कि बांगलादेश के साथ विकास परियोजनाओं का अच्छा इतिहास है और उम्मीद है कि वहां नए प्रशासन के आने के बाद परस्पर सम्मान और लाभ वाला संबंध होगा।

FAQ Section:

डॉ. एस जयशंकर ने लोकसभा में किस विषय पर बयान दिया?

डॉ. एस जयशंकर ने लोकसभा में भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की वापसी, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, और पाकिस्तान के साथ आतंकवाद मुक्त संबंधों पर अपने विचार व्यक्त किए।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सुरक्षा को लेकर डॉ. एस जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उम्मीद करता है कि बांग्लादेश अपने हित में इस मामले में कदम उठाएगा।

क्या डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर कुछ कहा?

डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ आतंकवाद मुक्त संबंध चाहता है और यह भारत की तरफ से एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘गेंद इस्लामाबाद के पाले में है’’।

एस जयशंकर ने सीमा मुद्दे पर क्या टिप्पणी की?

डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल देपसांग में अपने ऐतिहासिक गश्त बिंदुओं पर जाएंगे और चीन के साथ सीमा विवाद का समाधान किया गया है। उन्होंने इसे एक समझौता बताया और इस पर विस्तार से वक्तव्य दिया।

डॉ. एस जयशंकर ने ओवैसी के सवाल पर क्या उत्तर दिया?

ओवैसी के सवाल पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले चिंता का विषय हैं और भारत उम्मीद करता है कि बांग्लादेश अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगा।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers