अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें SVP अस्पताल से डिस्चार्ज़ कर दिया गया है। इसके पहले 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं अहमदाबाद के कांग्रेसी पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना ने जान ले ली।
ये भी पढ़ें: कोरोना के हालात और लॉकडाउन को लेकर PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात, कहा- …
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला के संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया था, इमरान की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले वो मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की बैठक में भी शामिल हुए थे, जिसके बाद सीएम विजय रूपाणी को भी एहतियातन टेस्ट कराना पड़ा था। इलाज के बाद अब इमरान खेड़ावाला ने कोरोना को हरा दिया है।
गुजरात कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें SVP अस्पताल से डिस्चार्ज़ किया गया।15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। pic.twitter.com/VZFQZIEmin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से चर्चा, कोरोना मुक्त राज्यों को 3 …
इस बीच अहमदाबाद के कांग्रेसी पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना ने जान ले ली। वो 8 दिनों से अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती थे, 15 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, फिर उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के …
वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 230 नए मामले सामने आए। इस बीमारी से रविवार को 18 लोगों की मौत हो गई है, यह सभी मौतें एसवीपी और सिविल अस्तपाल में हुई हैं। यह सभी मौतें अहमदाबाद में हुई हैं। अहमदाबाद में ही अकेले कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2181 मामले भी सामने आए हैं। गुजरात राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 3301 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट, राजस्थान में 36 तो बिहार में 13 नए केस आए सामने
गुजरात राज्य में 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में इस बीमारी से 313 लोग ठीक हुए हैं, वहीं अभी तक 151 व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस की 51091 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से 3301 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।