Congress manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 500 में गैस सिलेंडर और रोजगार का वादा, जानें बड़ी बातें

उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये देने जैसे कई वादे करते हुए गांधी ने भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार पर हमला किया।

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav) के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (Congress manifesto) जारी कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को वर्चुअल रैली में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये देने जैसे कई वादे करते हुए गांधी ने भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार पर हमला किया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में कांग्रेस के महा अभियान का आगाज़ करते हुए भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा किया गया था लेकिन पेट्रोल-डीजल इतना महंगा है कि इनका इंजन ठप हो गया। यही नहीं, गांधी ने भाजपा पर पांच सालों में उत्तराखंड में सिवाय तीन मुख्यमंत्री बदलने के और कोई बदलाव न लाने का भी आरोप लगाया। महंगाई, रोज़गार और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी गांधी ने भाजपा की सरकारों को जमकर कोसा।

read more: शासकीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हर शनिवार और रविवार रहेगी छुट्टी, 5 कार्यदिवस का आदेश जारी
कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें इस प्रकार हैं —
– उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू करेंगे।
– स्वरोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर करेंगे काम।
– 5 लाख गरीब लोगों को हर साल 40 हज़ार रुपए देंगे।
– पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री, अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री।
– चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा।