तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर (भाषा) केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीएफ) ने राज्य के विभिन्न जिलों के 31 स्थानीय वार्ड में हुए उपचुनाव में से 16 पर बुधवार को जीत हासिल की और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) से कुछ सीटें भी छीन लीं।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक गठबंधन (एलडीएफ) ने 11 वार्ड में जीत हासिल की जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने तीन में विजय प्राप्त की जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई।
यूडीएफ की जीत की सराहना करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि परिणाम राज्य में लोगों में मजबूत सत्ता विरोधी भावनाओं को दर्शाते हैं।
विपक्ष के नेता ने कहा, “उपचुनावों में यूडीएफ की शानदार जीत विपक्ष के इस तर्क को रेखांकित करती है कि केरल में कोई सरकार नहीं है। यह जीत 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए यूडीएफ को ऊर्जा प्रदान करेगी।”
उन्होंने कहा कि लोग वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो कथित तौर पर “भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से भरी हुई है और जनविरोधी है।”
सतीशन ने कहा कि विपक्ष हाल के उपचुनावों में हासिल की गई जीत की लय को स्थानीय निकाय के उपचुनावों में भी बरकरार रखने में कामयाब रहा है।
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ने एलडीएफ से नौ सीट छीन ली हैं।
भाषा नोमान रंजन
रंजन