मुंबई।Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Visit Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जीत के लिए कमर कस ली है। वहीं इस बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता सांगली में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह राहुल और खरगे की पहली यात्रा है, जो चुनाव की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Read More: गोलियों की बौछार से दहला हाई स्कूल, चार लोगों की मौत, कई घायल, पूरे दफ्तर में मचा हड़कंप
बता दें कि, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 सितंबर 2024 तक है, लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक समाप्त हो सकती है। वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के सांगली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे यहां पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे।
Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Visit Maharashtra: इसी के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि वे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी लेंगे। मालूम हो की पतंगराव कदम ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। वह भारती विद्यापीठ के संस्थापक थे।
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago