कांग्रेस नेताओं ने भविष्य की योजना बनाने के लिए बैठक की
कांग्रेस नेताओं ने भविष्य की योजना बनाने के लिए बैठक की
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बुधवार को महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक की।
कांग्रेस के संगठन में बदलाव के कुछ दिनों बाद यह बैठक हुई।
कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीते शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए थे।
पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव तथा रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं को नयी जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया था।
पार्टी ने हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संगठन में यह बदलाव किया है।
भाषा हक सिम्मी
सिम्मी

Facebook



