#SarkarOnIBC24: राहुल गांधी का बयान..संसद में 'धर्म'युद्ध! हाथ में संविधान कॉपी लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर साधा निशाना | Parliament session

#SarkarOnIBC24: राहुल गांधी का बयान..संसद में ‘धर्म’युद्ध! हाथ में संविधान कॉपी लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

#SarkarOnIBC24: राहुल गांधी का बयान..संसद में 'धर्म'युद्ध! हाथ में संविधान कॉपी लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2024 / 12:19 AM IST, Published Date : July 2, 2024/12:19 am IST

नई दिल्ली: अब बात लोकसभा की, जहां नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने पहला भाषण दिया और मोदी सरकार को अग्निवीर, NEET, महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों पर घेरा, लेकिन राहुल गांधी ने हिंदू को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सदन में धर्मयुद्ध शुरू हो गया। बीजेपी ने राहुल के बयान को हिंदुओं के अपमान से जोड़ते हुए राहुल से माफी मांगने कहा, तो INDIA गठबंधन के नेता राहुल के समर्थन में उतरे।

Read More: Omar Abdullah on Three New Criminal Laws: ‘ये हुकूमत भाजपा की हुकूमत नहीं है…’, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात… 

सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपना पहला भाषण दिया। राहुल ने बहस की शुरुआत हाथ में संविधान कॉपी लेकर की और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी को ये कहते हुए कठघरे में खड़ा किया कि खुद को हिंदू कहने वाले 24 घंटे नफरत और हिंसा करते हैं।

Read More: IAS Transfer: एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, मुख्य सचिव के बदलते ही हुआ बड़ा फेरबदल 

बतौर नेता विपक्ष ने अपने पहले भाषण में बीजेपी को हिंसक हिंदू के मुद्दे पर घेरा, तो प्रधानमंत्री मोदी ने बीच में उठकर ही कहा कि ये बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। जिसपर राहुल ने जवाब दिया कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।

Read More: Raipur Crime: राजधानी रायपुर के शैलेंद्र नगर में बलवा, दो गाड़ियों की टक्कर के बाद अज्ञात लोगों ने जमकर मचाया उत्पात, स्थानीय लोगों ने किया थाना का घेराव 

राहुल ने बकायदा महादेव और गुरुनानक की तस्वीर हाथ में लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर तीर चलाए। राहुल ने कहा कि हिंदू हिंसा, नफरत नहीं फैला सकता इसलिए अयोध्या ने बीजेपी को सबक सीखा दिया।

Read More: #SarkarOnIBC24: हार..रार..तकरार, ले डूबा अहंकार? क्या इस समीक्षा के बाद मिली फाइंडिंग्स पर कांग्रेस नेतृत्व कोई एक्शन भी लेगा? 

हिंदू और हिदुत्व का मुद्दा हमेशा से बीजेपी के कोर टॉपिक रहे हैं, ऐसे में जब राहुल गांधी ने बीजेपी के नेताओं को हिंसक हिंदू बताया तो अमित शाह समेत कई नेताओं ने भी मोर्चा संभाला और राहुल से माफी मांगने को कहा। न सिर्फ सदन के भीतर बल्कि बाहर भी राहुल के बयान पर जवाबी हमला किया। बीजेपी नेता, जहा राहुल के बयान को हिंदुओं के अपमान से जोड़ते हुए माफी मांगने की बात कही, तो इंडिया गठबंधन के नेताओ ने कहा कि राहुल ने किसी हिंदू का अपमान नहीं किया, बल्कि बीजेपी हिंदुओँ का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए करती है।

 

कुल मिलाकर संविधान की कॉपी, भगवान शिव की तस्वीर और फिर अयोध्या में बीजेपी की हार राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हिंदू समेत कई अहम मुद्दों पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा। जिसपर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओँ ने पलटवार किया। मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे। यानी अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर आनी बाकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp