दिल्ली चुनाव: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 09:59 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पूर्व सांसद दीक्षित ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल चुनावी हलफनामे में 11.12 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी। हलफनामा के मुताबिक उनके पास पांच हजार रुपये की नकदी सहित 1.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 2.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। दीक्षित पर 75.57 लाख रुपये की देनदारियां हैं।

दीक्षित की कुल अचल संपत्ति 5.14 करोड़ रुपये की है जबकि उनकी पत्नी के नाम 2.53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दीक्षित की आय 16.33 लाख रुपये थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की आय 7.34 लाख रुपये थी।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे दीक्षित का नयी दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवेश वर्मा से मुकाबला है।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज