नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। अब देश में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। देश में संक्रमण की स्थिति को लेकर सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा है ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार’।
Read More: इजरायल का बड़ा दावा! कोरोना वायरस के खात्मे के लिए बन गई ‘चमत्कारिक’ वैक्सीन
बता दें कि बीते 17 जुलाई को राहुल गांधी ने ट्वीट कर आशंका जताई थी कि अगर कोरोना का प्रसार इसी गति से देश में चलता रहा तो 10 अगस्त तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20,00,000 के पार हो जाएगा। राहुल गांधी की आशंका सच निकली और देश में संक्रमितों का आंकड़ा चार दिन पहले ही 20 लाख को पार कर गई।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।
गौरतलब है कि देश में अब कोरोना वायरस के प्रसार की रफ्तार काफी तेज हो गई है और आज नौवां दिन है जब लगातार 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वेबसाइट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है।
Read More: बेरुत धमाके में 135 ने तोड़ा दम, जर्मन दूत की भी मौत, 5 भारतीय घायल
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020