Congress leader Pawan Khera PC on NEET controversy: नई दिल्ली। देश में नीट परीक्षा को लेकर सियासत गरमा हुई है। वहीं अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। कोर्ट ने 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स खत्म करते हुए उनको दोबारा एग्जाम में बैठने का आदेश जारी किया है लेकिन इधर कांग्रेस पार्टी ने पूरे मामले में केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले में कई सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार के साथ-साथ परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी से भी कुछ सवालों पर जवाब मांगा है।
हमारी मांग:
1. 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं।
2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए।
3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए।
4.… pic.twitter.com/Isx8r10za9
— Congress (@INCIndia) June 14, 2024
पवन खेड़ा ने कहा हमारी पहली मांग है कि 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं। 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए। जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए और उन तमाम बच्चों की सूची जारी की जाए, जिन्होनें विंडो का लाभ उठाते हुए अपने एग्जाम सेंटर्स बदले। वहीं पीएम मोदी पर भी सवाल खड़े करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करते हैं उनको इस तरह के मामले में तो तुरंत एक्शन लेना चाहिए और बयान जारी करना चाहिए।
Congress leader Pawan Khera PC on NEET controversy: इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस में पवन खेड़ा ने इसी के साथ तीसरी यह मांग सामने रखी कि जिन सेंटरों पर औसत मार्क्स से ज्यादा मार्क्स लाने वाले बच्चे सामने आए हैं, उन सेंटरों की वीडियो रिकॉर्डिंग जारी हो। साथ ही उन बच्चों की सूची सामने लाई जाए जिन्होंने अपने शहर से काफी दूर के सेंटर्स को सेलेक्ट किया था। इसकी वजह सामने आनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि बच्चों ने आखिर नजदीक के शहरों के सेंटर की बजाय क्यों दूर के सेंटर पर क्यों जाना चाहा?