वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का दावा- अगस्त तक भारत में 30 लाख से अधिक होगी कोरोना संक्रमितों की संख्या

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का दावा- अगस्त तक भारत में 30 लाख से अधिक होगी कोरोना संक्रमितों की संख्या

  •  
  • Publish Date - July 31, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है, रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों की हालत दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर दावा किया है कि अगस्त तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख हो जाएगी।

Read More: जिले में सोमवार को लॉकडाउन से मिलेगी छूट, रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश

चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है कि अगगर इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो अगस्त, 2020 तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख से भी अधिक हो जाएगी। पी चिदंबरम ने कहा, वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,83,792 है, अकेले जुलाई के महीने में ही 9.6 लाख नए केस दर्ज किए गए। उन्होंने कहा, कोरोना के आंकड़ों को समझने का गणित सरल है लेकिन उसका परिणाव भयावह है।

Read More: लॉकडाउन में 5 अगस्त से खुलेंगे मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है अगर दैनिक दर में वृद्धि होती है, जैसा कि होता दिखाई दे रहा है, तो भारत में अगस्त, 2020 के अंत तक 33 लाख से अधिक संक्रमित होंगे जबकि सिंतबर तक यह आंकड़ा 55 लाख के पार पहुंच जाएगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, भगवान न करे, लेकिन भारत संक्रमणों की संख्या में सभी देशों को पछाड़ते हुए दुनिया में कोरोना प्रभावित पहला देश हो जाएगा। पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ये आंकड़े मोदी सरकार की उस रणनीति के बारे में क्या कहते हैं, जब पीएम मोदी ने अपने हाथों में शक्तियों और फैसलों को केंद्रीकृत किया था। पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की उस रणनीति को फेलियर बताया है।

Read More: अनलॉक 3 की गाइडलाइन: राज्य से बाहर आने-जाने के लिए अब पास जरूरी नहीं, 1 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल

बता दें कि शुक्रवार को भारत में 55 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार कुल संख्या 16,38,871 हो गई है। जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले, 10,57,806 ठीक/डिस्चार्ज मामले और 35,747 मरीजों की मौत शामिल है। बीते 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है।

Read More; कोरोना ने इस शख्स को करा दिया 10वीं पास, 33 साल से हो रहे थे फेल, जानिए कौन हैं नुरुद्दीन?