विकास, शांति के पथ पर कश्मीर, कार्यकर्ता UNHRC को सूचित करता है
Kashmir on path of development, peace, activist informs UNHRC
Read @ANI Story | https://t.co/V8ERHTZiTy#Kashmir #UNHRC #JammuandKashmir #UN pic.twitter.com/JuK7ovT9MB
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
केरल: तिरुवनंतपुरम की पलायम जुमा मस्जिद में रमजान की पहली नमाज अदा की गई।
केरल: तिरुवनंतपुरम की पलायम जुमा मस्जिद में रमजान की पहली नमाज अदा की गई। pic.twitter.com/ALPEu5b1xB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
कन्नड़ अभिनेता चेतन को 2 व्यक्तियों के मुचलके और 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई। शेषाद्रीपुरम पुलिस द्वारा एक 'अपमानजनक' ट्वीट पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बेंगलुरु में 13 एसीएमएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Kannada actor Chetan granted bail on a surety of 2 persons and a Rs 25,000 bond. He was given judicial custody for 14 days by 13 ACMM Court in Bengaluru after being arrested by Seshadripuram police for posting an 'offensive' tweet.
(File photo) pic.twitter.com/55Yz8I7VLe
— ANI (@ANI) March 23, 2023
भारत ने UNHRC में पाकिस्तान की निंदा की, प्रचार प्रसार के खिलाफ चेतावनी दी, भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया
India slams Pakistan at UNHRC, warns against spreading propaganda, attempts to foment communal disharmony in India
Read @ANI Story | https://t.co/ccAYyXi70T#India #Pakistan #UN #UNHRC #UnitedNations pic.twitter.com/KmzihbKTGD
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने एनजेडसी अवार्ड्स में सर रिचर्ड हैडली मेडल जीता
New Zealand's Daryl Mitchell wins Sir Richard Hadlee Medal at NZC Awards
Read @ANI Story | https://t.co/lJR4bTXJC7#DarylMitchell #NewZealand #NZCAwards #Cricket pic.twitter.com/jso3cXAyRz
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
मुंबई पुलिस को सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ईमेल का यूके लिंक मिला, जांच जारी
Mumbai Police finds UK link to threat email sent to Salman Khan, probe on
Read @ANI Story | https://t.co/rbgQjhxvZ2#MumbaiPolice #UK #SalmanKhan #Threatmails pic.twitter.com/18ZJIHqw0A
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे। गुजरात में सूरत जिला अदालत ने उन्हें उनके 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे।
गुजरात में सूरत जिला अदालत ने उन्हें उनके 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। pic.twitter.com/xUHMKugOpg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह लोकतांत्रिक संस्थाओं का बार-बार अपमान किया है, वो देश को मान्य नहीं है। उन्हें अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है, कोई भी व्यक्ति संविधान से बड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी खुद की सरकार में मनमोहन सिंह का अपमान किया
उन्होंने विदेशी धरती पर देश का अपमान किया। राहुल गांधी को अपने अपमानसूचक बयानों के लिए देश, देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए
13 राज्यों में 92 पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र, 2 पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र अधिसूचित
92 Eco-Sensitive Zones, 2 Ecologically Sensitive Areas notified in 13 states
Read @ANI Story | https://t.co/5AiBUsi70I#RajyaSabha #AshwiniKumarChoubey #EcologicallySensitiveAreas pic.twitter.com/mNtK6dH00V
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की तरफ जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई। 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है: अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा
प्रदेश में पिछले 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। उ.प्र. की कानून व्यवस्था को एक नज़ीर के रूप में देखा जा रहा है: UPPSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण और 'ई-अधियाचन' पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
गुजरात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें आज सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक मामले में 2 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें ज़मानत मिल गई। राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था।
राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। शब्दों की चोट शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायक होती है और शब्द जब अनर्गल और झूठे हों तब चोट और भी गहरी और कष्टदायक हो जाती है: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तराखंड की जनता ने पहली बार किसी दल को लगातार दो बार सेवा का मौका दिया। उत्तराखंड की जनता को पता है कि इस राज्य का विकास कौन सी पार्टी और कौन सा नेतृत्व कर सकता है: राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकास पुस्तिका का विमोचन में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
तमिलनाडु: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में सत्यमूर्ति भवन मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा की ऐसी अलोकतांत्रिक गतिविधि द्वेष से प्रेरित हैं, यह मानहानि का झूठा मामला है। जनता सब देख रही है: राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने पर कांग्रेस नेता ए. गोपन्ना
जैसा बीज बोएंगे वैसा ही पौधा निकलेगा,मनमोहन सिंह जी और शरद यादव व अन्य ने मिलकर कानून में संशोधन किया था जिसमें 2 साल नहीं बल्कि 5 साल की अगर सज़ा हो तब संसद की सदस्यता खत्म होनी चाहिए और इन्होंने उस बिल को जनता के सामने फाड़ा था: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
उन्हें ज़मानत मिल गई है।ये (BJP) लोग पहले जज को बदलते गए,हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं।कानून के तहत ही हम लड़ेंगे: सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
आज न्यायपालिका पर दबाव है...राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी। लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा: राजस्थान CM अशोक गहलोत
लोकतंत्र में आंदोलन करना, जनता को सच बताना हमारा काम है लेकिन यह जो तानाशाही सरकार है यह न लोकतंत्र को मानती है और न सदन में चर्चा चाहती है। ये लोग संविधान और लोकतंत्र के हिसाब से नहीं चलना चाहते हैं: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली
मीडिया को भी दबाने की कोशिश है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं: सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
अहदाबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार दे दिया है। 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, उसी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। थोड़ी देर में सूरत कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में फैसला सुनाएगा। जानकारी के मुताबिक, अगर सूरत कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के पक्ष में नहीं आता है तो वो हाईकोर्ट जा सकते हैं। मानहानि के जिस मामले में राहुल गांधी दोषी करार दिए गए हैं, उसमें उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई।
रायपुर-
विधानसभा बजट सत्र का 14वां दिन आज
विधानसभा बजट सत्र का कार्यवाही शुरू
दिवंगत पूर्व विधायक नीलिमा सिंह टेकाम को विस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
मंत्री मोहम्मद अकबर, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल दी श्रद्धांजलि
विधायक मोहन मरकाम ने भी दी श्रद्धांजलि
2 मिनट मौन रख कर सदन में दी श्रद्धांजलि
सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
बिलासपुर-
जिले में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले
13 वर्षीय बालक, 2 महिला, 2 पुरुष कोरोना पॉजिटिव
4 मरीज शहर में मिले 1 मरीज कोटा क्षेत्र से मिला
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 6
होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा संक्रमितों का इलाज
चीफ मेडिकल हेल्थ अॉफिसर ने की पुष्टि
महाराष्ट्र: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी लिंक वाले एक मामले की जांच में नागपुर में तीन स्थानों पर तलाशी ली।
महाराष्ट्र: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी लिंक वाले एक मामले की जांच में नागपुर में तीन स्थानों पर तलाशी ली। pic.twitter.com/CdtxXCqb4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कल आरोप लगाया था कि यहां अवैध रूप से एक दरगाह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई में माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस तैनाती के बीच 'दरगाह' के अतिक्रमित स्थल को तोड़ने का अभियान शुरू किया गया।
#WATCH महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कल आरोप लगाया था कि यहां अवैध रूप से एक दरगाह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई में माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस तैनाती के बीच 'दरगाह' के अतिक्रमित स्थल को तोड़ने का अभियान शुरू किया गया। pic.twitter.com/UmH64D1AFW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
भोपाल । शिवराज सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी संगठन भी मनाएगा उत्साह
BJP संगठन आज से 14 अप्रैल भीमराव आंबेडकर की जयंती तक कार्यक्रम करेगा आयोजित
आज से लेकर 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा घर-घर अभियान
26 मार्च को मन की बात के साथ ही लाडली बहनों का किया जाएगा सम्मान
28 मार्च को युवा मोर्चा मंडल स्तर पर आयोजित करेगा बाइक रैली
31 मार्च को महिला मोर्चा प्रदेश के 1070 मंडलों पर महिलाओं का सम्मेलन कर करेगी संवाद
3 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा दलित बस्तियों में करेगा संपर्क और लगाएगा चौपाल
11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती पर होंगे कार्यक्रम
14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती पर मंडल स्तर पर होगा आयोजन
भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम
शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव
कारगिल के शहीद मनोज पांडे,बिक्रम बत्रा के परिवार के साथ
शौर्य स्मारक में दोपकर 12 बजे पौधारोपण करेंगे सीएम
CM शिवराज दोपहर 12.30 बजे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में
यूथ पंचायत कार्यक्रम और युवा नीति लॉन्च करेंगे
शिवराज शाम 6.30 बजे रवींद्र भवन में शहीद भगत सिंह
सुखदेव और राजगुरु की शहादत का स्मृति प्रसंग में शामिल होंगे
रायपुर । विधानसभा बजट सत्र का 14 वां दिन
अजय चंद्राकर छग स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम निर्माण का टेंडर
अपात्र लोगों को दिए जाने का ध्यानाकर्षित करेंगे
चंदन कश्यप नारायणपुर के छोटे डोंगर में सड़क अत्यंत जर्जर होने का मामला
उठाकर विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे
बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर काम हो रहा है, हेमकुंड और केदारनाथ जाने वाले रोपवे का शिलान्यास हुआ। मंदिर माला मिशन के अंतर्गत मानसखंड के मंदिर का पुनर्निर्माण-सौंदर्यीकरण हो रहा है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा, राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने पर काम हो रहा है:उत्तराखंड CM
नई दिल्लीः मोदी सरनेम में राहुल गांधी को सजा मिलने के बाद अब कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि कोलार वाले वक्तव्य के विषय में सुरत के मेजिस्ट्रेट ने जैसे निर्णय दिया है वो धारा 202 का उल्लंघन है। सरकार जानबूझकर गलत केसेस थोपकर रोज आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन सब से जनहित के मुद्दे उठाने में कांग्रेस या राहुल गांधी नहीं हिचकेंगे।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये पहला निर्णय है और न्यायिक अनुक्रम में सबसे निचले दर्जे का निर्णय है, इसे हम ऊपरी अदालत में लेकर जाएंगे। ये गलत निर्णय है और कानून में इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। हम आश्वस्त हैं कि इस विषय पर एक सकारात्मक निर्णय आएगा।
ये पहला निर्णय है और न्यायिक अनुक्रम में सबसे निचले दर्जे का निर्णय है, इसे हम ऊपरी अदालत में लेकर जाएंगे। ये गलत निर्णय है और कानून में इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। हम आश्वस्त हैं कि इस विषय पर एक सकारात्मक निर्णय आएगा: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी pic.twitter.com/o4Yot3jKo5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
विकास, शांति के पथ पर कश्मीर, कार्यकर्ता UNHRC को सूचित करता है
Kashmir on path of development, peace, activist informs UNHRC
Read @ANI Story | https://t.co/V8ERHTZiTy#Kashmir #UNHRC #JammuandKashmir #UN pic.twitter.com/JuK7ovT9MB
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
केरल: तिरुवनंतपुरम की पलायम जुमा मस्जिद में रमजान की पहली नमाज अदा की गई।
केरल: तिरुवनंतपुरम की पलायम जुमा मस्जिद में रमजान की पहली नमाज अदा की गई। pic.twitter.com/ALPEu5b1xB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
कन्नड़ अभिनेता चेतन को 2 व्यक्तियों के मुचलके और 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई। शेषाद्रीपुरम पुलिस द्वारा एक 'अपमानजनक' ट्वीट पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बेंगलुरु में 13 एसीएमएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Kannada actor Chetan granted bail on a surety of 2 persons and a Rs 25,000 bond. He was given judicial custody for 14 days by 13 ACMM Court in Bengaluru after being arrested by Seshadripuram police for posting an 'offensive' tweet.
(File photo) pic.twitter.com/55Yz8I7VLe
— ANI (@ANI) March 23, 2023
भारत ने UNHRC में पाकिस्तान की निंदा की, प्रचार प्रसार के खिलाफ चेतावनी दी, भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया
India slams Pakistan at UNHRC, warns against spreading propaganda, attempts to foment communal disharmony in India
Read @ANI Story | https://t.co/ccAYyXi70T#India #Pakistan #UN #UNHRC #UnitedNations pic.twitter.com/KmzihbKTGD
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने एनजेडसी अवार्ड्स में सर रिचर्ड हैडली मेडल जीता
New Zealand's Daryl Mitchell wins Sir Richard Hadlee Medal at NZC Awards
Read @ANI Story | https://t.co/lJR4bTXJC7#DarylMitchell #NewZealand #NZCAwards #Cricket pic.twitter.com/jso3cXAyRz
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
मुंबई पुलिस को सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ईमेल का यूके लिंक मिला, जांच जारी
Mumbai Police finds UK link to threat email sent to Salman Khan, probe on
Read @ANI Story | https://t.co/rbgQjhxvZ2#MumbaiPolice #UK #SalmanKhan #Threatmails pic.twitter.com/18ZJIHqw0A
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे। गुजरात में सूरत जिला अदालत ने उन्हें उनके 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे।
गुजरात में सूरत जिला अदालत ने उन्हें उनके 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। pic.twitter.com/xUHMKugOpg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह लोकतांत्रिक संस्थाओं का बार-बार अपमान किया है, वो देश को मान्य नहीं है। उन्हें अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है, कोई भी व्यक्ति संविधान से बड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी खुद की सरकार में मनमोहन सिंह का अपमान किया
उन्होंने विदेशी धरती पर देश का अपमान किया। राहुल गांधी को अपने अपमानसूचक बयानों के लिए देश, देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए
13 राज्यों में 92 पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र, 2 पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र अधिसूचित
92 Eco-Sensitive Zones, 2 Ecologically Sensitive Areas notified in 13 states
Read @ANI Story | https://t.co/5AiBUsi70I#RajyaSabha #AshwiniKumarChoubey #EcologicallySensitiveAreas pic.twitter.com/mNtK6dH00V
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की तरफ जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई। 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है: अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा
प्रदेश में पिछले 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। उ.प्र. की कानून व्यवस्था को एक नज़ीर के रूप में देखा जा रहा है: UPPSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण और 'ई-अधियाचन' पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
गुजरात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें आज सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक मामले में 2 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें ज़मानत मिल गई। राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था।
राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। शब्दों की चोट शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायक होती है और शब्द जब अनर्गल और झूठे हों तब चोट और भी गहरी और कष्टदायक हो जाती है: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तराखंड की जनता ने पहली बार किसी दल को लगातार दो बार सेवा का मौका दिया। उत्तराखंड की जनता को पता है कि इस राज्य का विकास कौन सी पार्टी और कौन सा नेतृत्व कर सकता है: राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकास पुस्तिका का विमोचन में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
तमिलनाडु: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में सत्यमूर्ति भवन मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा की ऐसी अलोकतांत्रिक गतिविधि द्वेष से प्रेरित हैं, यह मानहानि का झूठा मामला है। जनता सब देख रही है: राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने पर कांग्रेस नेता ए. गोपन्ना
जैसा बीज बोएंगे वैसा ही पौधा निकलेगा,मनमोहन सिंह जी और शरद यादव व अन्य ने मिलकर कानून में संशोधन किया था जिसमें 2 साल नहीं बल्कि 5 साल की अगर सज़ा हो तब संसद की सदस्यता खत्म होनी चाहिए और इन्होंने उस बिल को जनता के सामने फाड़ा था: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
उन्हें ज़मानत मिल गई है।ये (BJP) लोग पहले जज को बदलते गए,हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं।कानून के तहत ही हम लड़ेंगे: सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
आज न्यायपालिका पर दबाव है...राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी। लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा: राजस्थान CM अशोक गहलोत
लोकतंत्र में आंदोलन करना, जनता को सच बताना हमारा काम है लेकिन यह जो तानाशाही सरकार है यह न लोकतंत्र को मानती है और न सदन में चर्चा चाहती है। ये लोग संविधान और लोकतंत्र के हिसाब से नहीं चलना चाहते हैं: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली
मीडिया को भी दबाने की कोशिश है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं: सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
अहदाबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार दे दिया है। 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, उसी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। थोड़ी देर में सूरत कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में फैसला सुनाएगा। जानकारी के मुताबिक, अगर सूरत कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के पक्ष में नहीं आता है तो वो हाईकोर्ट जा सकते हैं। मानहानि के जिस मामले में राहुल गांधी दोषी करार दिए गए हैं, उसमें उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई।
रायपुर-
विधानसभा बजट सत्र का 14वां दिन आज
विधानसभा बजट सत्र का कार्यवाही शुरू
दिवंगत पूर्व विधायक नीलिमा सिंह टेकाम को विस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
मंत्री मोहम्मद अकबर, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल दी श्रद्धांजलि
विधायक मोहन मरकाम ने भी दी श्रद्धांजलि
2 मिनट मौन रख कर सदन में दी श्रद्धांजलि
सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
बिलासपुर-
जिले में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले
13 वर्षीय बालक, 2 महिला, 2 पुरुष कोरोना पॉजिटिव
4 मरीज शहर में मिले 1 मरीज कोटा क्षेत्र से मिला
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 6
होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा संक्रमितों का इलाज
चीफ मेडिकल हेल्थ अॉफिसर ने की पुष्टि
महाराष्ट्र: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी लिंक वाले एक मामले की जांच में नागपुर में तीन स्थानों पर तलाशी ली।
महाराष्ट्र: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी लिंक वाले एक मामले की जांच में नागपुर में तीन स्थानों पर तलाशी ली। pic.twitter.com/CdtxXCqb4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कल आरोप लगाया था कि यहां अवैध रूप से एक दरगाह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई में माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस तैनाती के बीच 'दरगाह' के अतिक्रमित स्थल को तोड़ने का अभियान शुरू किया गया।
#WATCH महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कल आरोप लगाया था कि यहां अवैध रूप से एक दरगाह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई में माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस तैनाती के बीच 'दरगाह' के अतिक्रमित स्थल को तोड़ने का अभियान शुरू किया गया। pic.twitter.com/UmH64D1AFW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
भोपाल । शिवराज सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी संगठन भी मनाएगा उत्साह
BJP संगठन आज से 14 अप्रैल भीमराव आंबेडकर की जयंती तक कार्यक्रम करेगा आयोजित
आज से लेकर 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा घर-घर अभियान
26 मार्च को मन की बात के साथ ही लाडली बहनों का किया जाएगा सम्मान
28 मार्च को युवा मोर्चा मंडल स्तर पर आयोजित करेगा बाइक रैली
31 मार्च को महिला मोर्चा प्रदेश के 1070 मंडलों पर महिलाओं का सम्मेलन कर करेगी संवाद
3 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा दलित बस्तियों में करेगा संपर्क और लगाएगा चौपाल
11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती पर होंगे कार्यक्रम
14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती पर मंडल स्तर पर होगा आयोजन
भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम
शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव
कारगिल के शहीद मनोज पांडे,बिक्रम बत्रा के परिवार के साथ
शौर्य स्मारक में दोपकर 12 बजे पौधारोपण करेंगे सीएम
CM शिवराज दोपहर 12.30 बजे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में
यूथ पंचायत कार्यक्रम और युवा नीति लॉन्च करेंगे
शिवराज शाम 6.30 बजे रवींद्र भवन में शहीद भगत सिंह
सुखदेव और राजगुरु की शहादत का स्मृति प्रसंग में शामिल होंगे
रायपुर । विधानसभा बजट सत्र का 14 वां दिन
अजय चंद्राकर छग स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम निर्माण का टेंडर
अपात्र लोगों को दिए जाने का ध्यानाकर्षित करेंगे
चंदन कश्यप नारायणपुर के छोटे डोंगर में सड़क अत्यंत जर्जर होने का मामला
उठाकर विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे
बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर काम हो रहा है, हेमकुंड और केदारनाथ जाने वाले रोपवे का शिलान्यास हुआ। मंदिर माला मिशन के अंतर्गत मानसखंड के मंदिर का पुनर्निर्माण-सौंदर्यीकरण हो रहा है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा, राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने पर काम हो रहा है:उत्तराखंड CM