कपिल सिब्बल बोले- सिद्धांतों के लिए लड़ रहे हैं.. इधर सोनिया ने गुलाम नबी आजाद से की बात

कपिल सिब्बल बोले- सिद्धांतों के लिए लड़ रहे हैं.. इधर सोनिया ने गुलाम नबी आजाद से की बात

  •  
  • Publish Date - August 26, 2020 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मचे बवाल के बाद आज नाराज नेताओं को मनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर अपनी बात सोनिया गांधी के सामने रखी। इधर सोनिया गांधी ने नाराज वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से फोन पर बात की है।

Read More News: बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने बाप-बेटे दोनों के साथ किया रोमांस, दशकों तक लोगों के दिलों में भी किया राज

सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धांतों के लिए लड़ते समय जीवन में, राजनीति में, अदालत में, सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्ष तो मिल ही जाता है, लेकिन समर्थन का इंतजाम करना पड़ता है।

Read More News: विधान परिषद के सभापति परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव, बिहार सीएम ने भी कराई कोरोना जांच..देखिए

इधर सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से फोन पर बात की। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के बाद सोनिया ने आजाद के साथ फोन पर बातचीत की। माना जा रहा है कि इस बातचीत में मतभेदों को दूर करने पर जोर दिया गया। बताया गया कि असंतुष्ट गुट के विवादित पत्र लिखने के समय को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले राहुल गांधी ने भी गुलाम नबी आजाद को फोन किया था।

Read More News: सुशांत सिंह की मौत पर मुंबई पुलिस ने किए 10 अहम खुलासे, रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा सलियन तक की गई जांच

गौरतलब है कि संगठन में बदलाव के लिए शीर्ष नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। वहीं पत्र सामने आने के बाद बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी। इस दौरान राहुल गांधी ने पत्र भेजने वालों को बीजेपी के साथ मिलीभगत की बात कह डाली। हालांकि देर शाम इस पर कांग्रेस आलाकमान ने मामले में सफाई दी। वहीं अब आज से सोनिया गांधी नाराज नेताओं को मनाने और पार्टी विचारधाराओं पर फिर से काम करने के लिए फोन और वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

Read More News: इस जिले में एक हफ्ते का फिर होगा लॉकडाउन, पटना जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, ये सेवाएं रहेंगी बंद…देखिए