बंगाल : मृतक महिला चिकित्सक को न्याय देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दो दिवसीय धरने की शुरुआत की

बंगाल : मृतक महिला चिकित्सक को न्याय देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दो दिवसीय धरने की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 06:31 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 06:31 PM IST

कोलकाता, 25 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मृतक महिला चिकित्सक को शीघ्र न्याय दिए जाने की मांग के साथ बुधवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में दो दिवसीय धरना शुरू किया।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष शुभंकर सरकार और पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कई महिला और पुरुष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने में हिस्सा लिया।

मध्य कोलकाता जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस धरना के स्थान पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया और नारे लगाए गए।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार संवाददाताओं को संबोधित कर रहे सरकार ने रविवार को कहा था कि अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है तो वह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कानून-व्यवस्था ऐसी हो कि किसी भी माता-पिता को अपनी बेटी के घर लौटने या उसके वापस आने के बारे में बेचैनी से इंतजार न करना पड़े।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

अविनाश

अविनाश