कांग्रेस संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- मौजूदा हालात में संभव नहीं कि हर बात…

कांग्रेस संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- मौजूदा हालात में संभव नहीं कि हर बात...

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के बाद से पैदा हुआ अंतर्कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक ओर कई वरिष्ठ नेताओं ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मोर्चा खोल रखा है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार बरकरार है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पार्टी की संयुक्त सचिव और पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद रुचि गुप्ता ने दी है।

Read More: सीएम बघेल ने सिलघट गांव में 3 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण, मंगल भवन का भी ऐलान

रुचि गुप्ता ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा है कि मैं राहुल जी और सोनिया जी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अवसर दिया था। वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव के तौर पर एनएसयूआई की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने एनएसयूआई के अंदर सांगठनिक फेरबदल में हो रही देरी को वजह बताते हुए प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है। मौजूदा हालात में यह बात संभव नहीं है कि बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष तक ये बात लाई जाए।

Read More: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म, हरीश रावत ने कहा- आज की चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए इस पर हुई चर्चा