Congress issued a notice to the MLA saying that you are acting like an agent of BJP... here is the matter

कांग्रेस ने विधायक को नोटिस जारी कर कहा ‘भाजपा के एजेंट’ के तरह कार्य कर रहे है आप… यहां का है मामला 

Congress issued a notice to the MLA saying that you are acting like an agent of BJP... here is the matter

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 1, 2021/9:28 pm IST

दिसपुरः अलग-अलग राज्यों से आ रही खबरों से लग रहा है कि कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। असम में भी कुछ इस तरह का मामला सामने आया है। असम कांग्रेस ने अपने ही पार्टी के एक विधायक को भाजपा का एजेंड बताया।

read more : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 6 और विधायक हुए दिल्ली रवाना, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही ये बड़ी बात

दरअसल, असम कांग्रेस ने विधायक शेरमन अली अहमद पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विधायक शेरमन अली अहमद पर आरोप है कि समय-समय पर मीडिया और सार्वजनिक मंच पर पार्टी की नीतियों और सांप्रदायिक मामलों के खिलाफ बयान दिए हैं।

read more : मदद मांग रही महिला को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने किया इंग्नोर, वीडियो देख भड़के यूजर्स

कांग्रेस के अनुसार, पार्टी के भीतर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और बाहर अहमद, ‘भाजपा के एजेंट’ की तरह काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से नजदीकी के चलते उन्हें ऐसे बयान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे कांग्रेस को नुकसान हो सके, खास तौर पर चुनावों के दौरान। नोटिस में विधायक से तीन दिन में इसके पीछे का स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा को देने के लिए कहा गया है।