नई दिल्ली । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए इसे लोगों के मनोरंजन का जरिया बताया। वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए इस पहल को एक कमजोर कदम बताया और कहा, कांग्रेस धीरे-धीरे अपनी ताकत खो रही है, चाहे वे कुछ भी करें। “राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद गुजरात और हिमाचल दोनों में हमारी सरकार बनेगी। कांग्रेस का दावा किया जा सकता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह धीरे-धीरे ताकत खो रही है। यह दावा करना दुखद है कि कांग्रेस के लोगों ने भारत को मुक्त कर दिया है।
यह भी पढ़े : शिंदे ने की राकांपा प्रमुख शरद पवार से अस्पताल में मुलाकात, जानें अब कैसी है तबीयत…
वरिष्ठ नेता कहते हैं, ”सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में इस्तीफा देने की जल्दबाजी की, नहीं तो सरकार हमारी होती।भाजपा में गुटबाजी नहीं है, मप्र में फिर से हमारी सरकार बनेगी। उमा भारती द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा करने के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि सिंधिया निस्संदेह एक अच्छे नेता हैं, और उनकी कार्यशैली सभी को आकर्षित करती है।