केन्या में पाकिस्तान के पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी के 30 नेताओं को अगले छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी के 30 नेताओं को अगले छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। pic.twitter.com/OevDHzkPJ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
पंजाब: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गायक बब्बू मान से SIT की टीम मनसा में पूछताछ कर रही है।
मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात कर उन्हें मौजूदा स्थिति के बारे में सब कुछ बताया। मैंने उनसे कहा कि महाराष्ट्र के वाहनों पर बेवजह हमला हो रहा है। मैंने उनसे तत्काल हस्तक्षेप की मांग की और कर्नाटक CM से बात करने का अनुरोध किया है: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने बहुत जोश के साथ हिस्सा लिया। अधिकांश एक्जिट पोल भाजपा के पक्ष में गए हैं और एक बार फिर भाजपा फिर से सरकार बनाएगी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
ये बहुत बड़ी जीत है। अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्डा और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई: MCD में AAP की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और AAP सांसद हरभजन सिंह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून अर्न्तगत विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास एवं इंदिरा मार्केट पुनः विकास निर्माण परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
हम पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। जिन लोगों ने देश पर लगातार 55 साल तक राज किया उन्होंने देश को गरीबी, बेरोज़गारी और बेकारी देने का काम किया है। वे केवल राजनीति के लिए काम करते हैं, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, वे केवल विरोध के लिए विरोध करते हैं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
बैतूल, मप्र | रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मशीनें लगातार खुदाई कर रही हैं. हमने 45 फीट खुदाई का लक्ष्य रखा है। बच्चे की हालत स्थिर है, हम कैमरे के जरिए उसकी निगरानी कर रहे हैं। 4-5 घंटे और जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन। खेत मालिक के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी : एसपी सिमाला प्रसाद
एक मामला आया जिसमें एक सुनार की दुकान में काम करने वाली लड़की के माता-पिता कुछ लोगों के साथ उसी दुकान में घुसे और वहां काम कर रहे एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। माता-पिता ने आरोप लगाया कि लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग धर्म से हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं: मंगलुरु पुलिस आयुक्त
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गोमती जिले, त्रिपुरा में लाभार्थियों को ऋण, किट और ई-रिक्शा वितरित किए।
हमारे कुल 37 मतगणना केंद्र हैं और सभी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी और 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी। हमने स्ट्रांग रूम के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा रखी है: पी.भारती, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अहमदाबाद, गुजरात
कूटनीतिक तौर पर हमने चीन को स्पष्ट किया है कि हम LAC में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर वे ऐसा करना जारी रखते हैं जो सीमा क्षेत्र में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं तो हमारे संबंध सामान्य नहीं रहे सकते: विदेश मंत्री एस. जयशंकर
जहां तक गणतंत्र दिवस समारोह का संबंध है, हमने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है और उन्होंने विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार किया है: संसद में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। हमें 45 फीट ड्रिल करना है जिसमें से हमने 30 फीट ड्रिल कर लिया है। बच्चे की स्थिति स्थिर है। नीचे कैमरा डालकर लगातार बच्चे को देखा जा रहा है। अभी 4-5 घंटे और लगेंगे। इसमें खेत के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज़ होगी: सिमला प्रसाद, SP, बैतूल
MCD चुनाव की मतगणना समाप्त हुई। MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ने 134 सीटें, भाजपा ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 3 सीटें जीतीं।
MCD चुनाव की मतगणना समाप्त हुई। MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ने 134 सीटें, भाजपा ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 3 सीटें जीतीं।#DelhiMCDPolls pic.twitter.com/e8n9VTP8z6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं: MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सरकारें जिस विजन के अनुसार 2017 के पहले कार्य करती थी उसमें विकास की कोई सोच नहीं थी। हर कार्य बस औपचारिकता का निर्वहन करने के लिए की जाती थी: प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं ₹308.18 करोड़ की 87 जन-हितकारी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ
मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं: MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
मैं आपको बहुत बधाई देता हूं चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है। आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
मैं समरस पंचायतों को बहुत बधाई देता हूं। वहां चुनाव नहीं हुए, आपस में मिलकर लोगों ने सरपंच तय कर लिया क्योंकि लोकतंत्र में तय हुआ है कि जनता अपने मन से अपना प्रतिनिधि चुने: नव-निर्वाचित सरपंचों का राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन में म.प्र. के CM शिवराज सिंह चौहान
नई शिक्षा नीति को देश ने अपनाया है। राज्य में रोजगार के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। सभी रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी: उच्च शिक्षा चिंतन शिविर के अन्तर्गत राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
मेरी जीत जनता को समर्पित है। जिन लोगों ने भी मेरी जीत के लिए मेहनत की उन सभी का धन्यवाद। जनता के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद: बॉबी किन्नर, AAP उम्मीदवार, दिल्ली
कल सुबह सूरत में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होनी वाली है। मतगणना 2 केंद्रों पर होगी। केंद्रों पर 5 डीसीपी स्तर के अधिकारी, 9 एसीपी अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। साथ ही सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी: संजय बागमार, DCP, सूरत जोन 4, गुजरात
उत्तर प्रदेश: AAP ने 126 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार किया। जिसके मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में जश्न मनाया।
उत्तर प्रदेश: AAP ने 126 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार किया। जिसके मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में जश्न मनाया। pic.twitter.com/N3SlBulGx6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
एमसीडी चुनाव में रोशनपुरा वार्ड से बीजेपी के प्रत्याशी बांके पहलवान और नजफगढ़ वार्ड से अमित खड़खड़ी ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे तेजी से आ रहे हैं। इस बीच, ताजा अपडेट है कि इशापुर से निर्दलीय प्रत्याशी मीना तरुण यादव जीत दर्ज की है।
केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "फैसला सुरक्षित"।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में पहाड़गंज से भाजपा उम्मीदवार मनीष चड्ढा ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे तेजी से आ रहे हैं। इस बीच, ताजा अपडेट है कि इशापुर से निर्दलीय प्रत्याशी मीना तरुण यादव जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव के नतीजों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि MCD में हम शानदार जीत दर्ज करने वाले हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब दिल्ली की सफाई होगी।
भाजपा ने मुद्दों पर अच्छी तरह से चुनाव लड़ा और आप के झूठ-भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को 20 और आप को 230 सीटें मिलेंगी। यह कांटे की टक्कर है। चुनावी नतीजे कुछ भी हो सकते हैं। अंतिम नतीजे आना बाकी लेकिन भाजपा को बहुमत की उम्मीद: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष
BJP contested well on issues & exposed lies-corruption of AAP. They had said BJP will get 20 seats & AAP will get 230. It's a neck-to-neck fight. Polls results could be anything. Final results yet to come but BJP hopeful of majority: Delhi BJP chief #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/kG5yHc39CU
— ANI (@ANI) December 7, 2022
AAP ने 106 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है। कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज़ की, 3 पर आगे हैं।
AAP ने 106 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है।
कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज़ की, 3 पर आगे हैं।#DelhiMCDPolls pic.twitter.com/gVSzceCtq5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब दिल्ली की सफाई होगी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
AAP ने 89 सीटों पर जीत हासिल की है और 47 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है और 32 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है।
AAP ने 89 सीटों पर जीत हासिल की है और 47 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है और 32 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है।
कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज़ की, 2 पर आगे हैं।#DelhiMCDPolls pic.twitter.com/yw16TRGFXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
AAP ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है और 60 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 55 सीटों पर जीत हासिल की है और 48 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है। कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज़ की, 2 पर आगे हैं।
अगले 12 महीनों में मुद्रास्फीति दर 4% से ऊपर रहने की उम्मीद है: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
स्टैंडिग डिपोजिट फैसिलिटी(SDF रेट) को 6% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी(MSF रेट) और बैंक रेट को 6.5% तक एडजस्ट किया गया है: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
FY23 के लिए CPI मुद्रास्फीति का पूर्वानुमान 6.7% पर बरकरार है: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, मुंबई
एक ऐसे समय में हम मिल रहे है जब देश को #G20 की मेज़बानी करने का अवसर मिला है: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शीतकालीन सत्र का आज प्रथम दिन है, यह सत्र महत्वपूर्ण इसिलए है क्योंकि 15 अगस्त के पहले हम मिले थे, 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव पूरा हुआ और हम अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह सिर्फ एक डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है बल्कि भारत के सामार्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का समय है: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिस प्रकार से भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है ऐसे समय में #G20 की मेज़बानी भारत को मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली: राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा में पहली बार सदन के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।
#DelhiMCDPolls | ताज़ा आधिकारिक रुझानों में आम आदमी पार्टी(AAP) 112 सीटों पर, भाजपा 112 AAP, कांग्रेस 12 सीटों पर, निर्दलीय 4 और अन्य 2 पर आगे चल रहे हैं।
पन्ना-
पेड़ पर लटका मिला बाघ का शव
पन्ना के उत्तर वन मंडल में मिला शव
देवेंद्रनगर रेंज के विक्रमपुर गांव की घटना
पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची
आप नेता राघव चड्ढा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं । जबकि मनीष सिसोदिया पहले से केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं।
कोरिया । मनरेगा में लंबित राशि का मामला
SDM करेंगे 93 लाख की वसूली
मनरेगा के कामों में मिली थी अनियमितता
5 जनपद पंचायतों में 236 प्रकरण पाए गए है लंबित
जिला पंचायत CEO ने SDM को लिखा पत्र
पेंड्रा : 43 हाथियों का दल पहुंचा मरवाही वनमण्डल
पेंड्रा रेंज के दमदम सागौन प्लांट देर रात पहुंचा दल
4 ग्रामीणों के फसल और 1 ग्रामीण के घर को नुकसान
वन विभाग की टीम लगातार कर रही निगरानी
नवीनतम आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 109 सीटों पर, AAP 105 पर, कांग्रेस 9 पर, निर्दलीय 4 और एनसीपी 1 पर आगे चल रही है।
#DelhiMCDPolls | नवीनतम आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 109 सीटों पर, AAP 105 पर, कांग्रेस 9 पर, निर्दलीय 4 और एनसीपी 1 पर आगे चल रही है। pic.twitter.com/pAgGHtmJtI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
इंदौर : निगम आयुक्त और निगम अधिकारियों का निरीक्षण
सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए निकली निगम की टीम
पलासिया इलाके में पाईप लाइन में लीकेज और सफाई नहीं
निगम आयुक्त ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
कल निगम सम्मेलन में पार्षदों ने की थी शिकायत
सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर की थी शिकायत
पत्थलगांव । 2 कैदियों के जेल से भागने का मामला
2 कैदियों में 1 को आज तुमला थाना पुलिस ने पकड़ा
गिरफ्तार हुआ ललित राम हत्या का था आरोपी
ASP उमेश कश्यप ने की पुष्टि
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के दारा स्टेशन से शुरू हुई।
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Dara Station, Rajasthan today. pic.twitter.com/QNhnGIhlue
— ANI (@ANI) December 7, 2022
दिल्ली एमसीडी पोल : नवीनतम आधिकारिक रुझानों में भाजपा 107 सीटों पर, आप 95 पर, कांग्रेस 9 पर, निर्दलीय 3 और राकांपा 1 पर आगे चल रही है। 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है।
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show BJP leading on 107 seats, AAP on 95, Congress on 9, Independent 3 & NCP on 1.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/15jPeTtt5Z
— ANI (@ANI) December 7, 2022
भोपाल : बैतूल में तन्मय का रेस्क्यू जारी
रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे CM शिवराज
CM ने जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश
CMO सहित जिला प्रशासन को दिए निर्देश
करीब 30 से 35 फिट तक हो चुकी है खुदाई
SDERF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद
तन्मय को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी
पूरी रात मौके पर कलेक्टर-SP रहे मौजूद
मनेंद्रगढ़ । स्कूल से चोरी के कम्प्यूटर,प्रोजेक्टर खेत में मिले
हायर सेकेंडरी स्कूल माड़ीसरई से हुए थे चोरी
ढाई लाख रुपए के 11 कम्प्यूटर प्रोजेक्टर बरामद
अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी जनकपुर पुलिस
3 दिसंबर की रात हुई थी घटना
पत्थलगांव : हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात
खलियान में रखें सैंकड़ों बोरी धान को किया चट
तमता, खरकट्टा और बालाझार में मचाया उत्पात
40 से ज्यादा हाथियों के दल ने मचाया उत्पात
वन विभाग लगातार किसानों को कर रहा सतर्क
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र की घटना
नवीनतम आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 106 सीटों पर, आप 59 पर, कांग्रेस 7 पर, निर्दलीय 2 और एनसीपी 1 पर आगे चल रही है। 250 शब्दों की गिनती चल रही है।
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show BJP leading on 106 seats, AAP on 59, Congress on 7, Independent 2 & NCP on 1.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/py3LA545mi
— ANI (@ANI) December 7, 2022
रायपुर- सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज
राज्यपाल अनुसुइया उइके कार्यक्रम में होंगी शामिल
राजभवन के दरबार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली एमसीडी चुनाव में 8 बजे से मतगणना हो रही है. 1 घंटे बाद कांग्रेस इस रेस से बाहर नजर आ रही है। यही वजह है कि कांग्रेस दफ्तर का अभी तक ताला भी नहीं खुला है।
AAP- 125
BJP- 118
Cong- 06
मध्य प्रदेश । बैतूल जिले के मंडावी गांव में कल 55 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए अभियान अभी भी जारी है.
Madhya Pradesh | Operation still underway to rescue the boy who fell into a 55-ft deep borewell in Mandavi village in Betul district yesterday. pic.twitter.com/si8PzNagy9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 7, 2022
इंदौर : जनसुनवाई में आये 300 आवेदन
सबसे ज्यादा प्लॉट पर कब्जे की शिकायत
एंटी माफिया अभियान के बावजूद राहत नहीं
इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी
150 मेहमानों को अपने घरों में ठहराएंगे शहर के रहवासी
बुद्धिजीवी, उद्योगपति, व्यापारियों से ली जा रही सहमति
घरों में होटल जैसी कराई जाएगी व्यवस्था
भोपाल । मध्यप्रदेश में बढ़ने लगी ठंड
MP में सुबह से कोहरे का दिख रहा असर
दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट
राजधानी भोपाल में दिनभर छाए रहे बादल
दिन के तापमान में 25.6 डिग्री तापमान दर्ज
रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया
आज भी बादल छाए रहने के आसार
नौगांव में 7.49 सबसे कम तापमान दर्ज
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पार किया 100 का आंकड़ा, बीजेपी से कांटे की टक्कर
देखें किसे कितनी सीटों पर बढ़त ?
AAP- 114
BJP- 90
Cong- 03
बिलासपुर : जमीन बेचने के नाम पर ठगी
जमीन बेचने का सौदा कर 40 लाख का धोखाधड़ी
पैसे लेने के बाद नहीं कराया जमीन का रजिस्ट्री
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया FIR
भोपाल । IPS अंशुमान सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे
अंशुमान सिंह को CM सचिवालय में पदस्थ करने की तैयारी
IPS अंशुमान सिंह बन सकते है CM शिवराज के OSD
भोपाल SP और CM(सुरक्षा) सिक्योरिटी रह चुके हैं अंशुमान
CM शिवराज के OSD का पद है खाली
श्रद्धांजलि पढ़ने के बाद लोकसभा आज एक घंटे के लिए स्थगित होगी। अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने अनुभवी राजनेता और मौजूदा सांसद मुलायम सिंह यादव के सम्मान में स्पीकर से सदन को आधे दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है, जिनका इस साल निधन हो गया।
Lok Sabha to adjourn for an hour post reading of obituary today. Opposition MPs, led by Adhir Ranjan Chowdhury have requested Speaker to adjourn the House for half the day as a mark of respect to veteran politician and sitting MP Mulayam Singh Yadav who passed away this year.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
रायपुर । प्रदेश में नारायणपुर जिले में सबसे ज्यादा ठंड
8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा नारायणपुर जिले का तापमान
अंबिकापुर 9.7, कबीरधाम में 10.5, जगदलपुर 10.2
पेण्ड्रा में 11.6, बिलासपुर में 13.2, रायपुर 15.2
दुर्ग 14.0, राजनांदगांव 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
दुर्ग । पार्षद विलास बोरकर ने MIC से दिया इस्तीफा
नवगठित रिसाली नगर निगम में है कांग्रेस पार्षद
बोरकर ने निगम कर्मचारियों से की थी बदसलूकी
24 नवंबर को निगम दफ्तर में की थी बदसलूकी
विलास बोरकर पर नेवई थाने में दर्ज हुआ था मामला
शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे नजर आ रही है। AAP 33, तो बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है।
ग्वालियर : अखिल भारतीय तानसेन अलंकरण की घोषणा
मुंबई के पंडित नित्यानंद को मिलेगा अलंकरण
पं. नित्यानंद प्रख्यात है बांसुरी वादक
18 से 23 दिसंबर तक ग्वालियर में होगा समारोह
देशी और विदेशी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
भोपाल : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का दिल्ली दौरा
सुबह 10:05 बजे दिल्ली पहुचेंगे गृह मंत्री
स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बेमेतरा : शॉर्ट सर्किट से खड़ी फसल में लगी आग
किसान को लाखों के धान का नुकसान
आग पर पाया गया काबू
बेमेतरा थाना क्षेत्र के दाढ़ी गांव की घटना
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में "भारत की विदेश नीति में नवीनतम विकास पर" एक बयान देंगे।
EAM Dr S Jaishankar to make a statement "on latest developments in India's foreign policy" in the Rajya Sabha today, on the first day of the Winter Session.
(File photo) pic.twitter.com/HZWWhJvU4z
— ANI (@ANI) December 7, 2022
#MCDEelections2022 के लिए वोटों की गिनती दिल्ली में शुरू हो गई है ।CWG विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के दृश्य।
The counting of votes for the #MCDElections2022 begins in Delhi. Visuals from CWG Village Sports Complex. pic.twitter.com/QGFKN505pj
— ANI (@ANI) December 7, 2022
भोपाल : ग्लोबल स्किल पार्क का CM शिवराज करेंगे अवलोकन
पार्क के डेवलपमेंट और निर्माण को लेकर करेंगे समीक्षा
पार्क को जल्द से जल्द पूरा तैयार करने में जुटे हैं CM
तकनीकी कौशल और रोज़गार विकास विभाग की भी बैठक
जबलपुर : जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलाव आज आएंगे
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
दोपहर 12 बजे करेंगे दरगढ़ जलाशय का निरीक्षण
निरीक्षण करने के साथ किसानों से करेंगे संवाद
जबलपुर ।
रेप के आरोपी को 20 साल की सजा
आरोपी पर 7 हजार रुपए का भी जुर्माना
विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने सुनाई सजा
नाबालिग के साथ किया था आरोपी ने दुष्कर्म
27 नवंबर 2019 को आरोपी ने किया था दुष्कर्म
गढ़ा थाना क्षेत्र का मामला
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने गायक बब्बू मान और मनप्रीत औलख को भेजा समन
भोपाल- ग्लोबल स्किल पार्क का CM शिवराज करेंगे अवलोकन, पार्क के डेवलपमेंट और निर्माण को लेकर करेंगे समीक्षा, पार्क को जल्द से जल्द पूरा तैयार करने में जुटे हैं CM, तकनीकी कौशल और रोज़गार विकास विभाग की भी बैठक.
MCD रिजल्ट: अरविंद केजरीवाल के पिता बोले- दिल्ली में बनेगी डबल इंजन सरकार
बैतूल- बोरवेल में फंसे बच्चे की 13 घंटे से रेस्क्यू जारी, जमीन के भीतर पत्थर से खुदाई में हो रही परेशानी, 6 पोकलेन मशीन से हो रही खुदाई, NDRF-SDRF टीम लगातार का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बोरवेल में फंसे बच्चे तन्मय को दी जा रही ऑक्सीजन.
जबलपुर- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे 2022 शुरू, स्मार्ट सिटी मिशन ने शुरू किया सर्वे, सर्वे में लगाया जाएगा पता, जबलपुर रहने के लिए कितना अनुकूल है, कॉलेजों से हुई सर्वे की शुरुआत, 23 दिसंबर तक चलेगा सर्वे, ऑनलाइन भी लोग दे सकते है राय, जबलपुर के लोगों को बिजली, यातायात जैसे 17 बिंदुओं पर देनी होगी राय.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 329 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
नई दिल्ली: 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल, नतीजों से पहले AAP का नया नारा जारी
ग्वालियर- ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू का असर बरकरार, ग्वालियर में मंगलवार को डेंगू के 13 मरीज़ मिले, GRMC में 30 सैम्पल की जांच, 13 को डेंगू निकला, इस सीज़न में अब तक डेंगू के 753 मरीज़ मिले, सीजन में डेंगू से तीन बच्चों की हो चुकी है मौत.
केन्या में पाकिस्तान के पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज
बैतूल- सुबह होते ही रेस्क्यू में आई तेज़ी, अब तक 30 फीट गहरा हुआ गड्ढा, 45 फीट गहरा खोदा जा रहा गड्ढा, मासूम तन्मय साहू बचाने के लिए कोशिशें जारी, 4 घंटे से नहीं आई तन्मय की आवाज़.
ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की दो कंपनियां टैक्स चोरी मामले में दोषी करार
भोपाल- विस चुनाव के पहले BJP सरकार की ग्राम सरकार पर नजर, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत, ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मेलन, 23 हजार से ज्यादा सरपंच जुटेंगे भोपाल में, नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह सम्मेलन, भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम, प्रदेश के सरपंचों के साथ संवाद करेंगे CM शिवराज, उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में प्रदेश भर से एकत्रित होंगे सरपंच, दोपहर 12 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान मे आयोजित होगा कार्यक्रम.
रायपुर- CM भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम, CM आज सरायपाली विस में करेंगे भेंट मुलाकात, CM आज बलौदा,भंवरपुर गांव में करेंगे भेंट मुलाकात.
बैतूल- मांडवी गांव पहुंचा 6 सदस्य चिकित्सकों का दल, जिला चिकित्सालय बैतूल समेत 108 के वाहन पहुंचे, रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी, बोरवेल में गिरे मासूम को पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन.
एमसीडी चुनाव: 250 वार्डों के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
रूस की सीमा में मिसाइलें दागने के लिए यूक्रेन को नहीं भड़का रहे: अमेरिका
बैतूल-
प्रशासन ने बढ़ाया रेक्सयू के लिए अमला
6 JCB, 3 पोकलेन से हो रहा रेसक्यु का काम
2 ऑटोमेटिक मशीनों से हो रहा रेस्क्यू काम
सुरंग के जरिए तन्मय तक पहुंचने की उम्मीद
कलेक्टर, SP समेत तमाम अधिकारी मौके पर
MCD Election Result : India news today in hindi 07 December : एमसीडी चुनाव: 250 वार्डों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी