जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ जम्मू शहर में मंगलवार को आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
इस दौरान, पार्टी ने दोहराया कि शाह को आंबेडकर के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
आंबेडकर सम्मान मार्च गृह मंत्री को जवाबदेह ठहराने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का हिस्सा है।
कांग्रेस ने शाह के खिलाफ हफ्ते भर लंबा अभियान शुरू किया और आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते राज्यसभा में संविधान पर बहस में हिस्सा लेने के दौरान गृह मंत्री ने अपनी टिप्पणियों से आंबेडकर का अपमान किया।
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने आंबेडकर चौक से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला।
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओ ने शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारेबाजी की तथा आंबेडकर की जय-जयकार की।
कांग्रेस नेताओं ने आंबेडकर का सम्मान करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
भल्ला ने संवाददाताओं से कहा, “आंदोलन अब संसद से सड़क तक पहुंच गया है। हम संविधान निर्माता के लिए न्याय सुनिश्चित करने के वास्ते मार्च निकालना जारी रखेंगे। हम अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
भल्ला ने कहा कि कांग्रेस शाह से इस्तीफा देने और सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग करती है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश