नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक लेख को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किए गए हमले के बाद बृहस्पतिवार को उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उन लोगों को अपमानित करके अपने ‘‘नए आकाओं’’ के प्रति वफादारी साबित करने में लगे हैं जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस में रहते सिंधिया को उससे कहीं अधिक मिला जिसके वह हकदार थे।
राहुल गांधी ने बुधवार को अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में लिखे एक लेख में कहा था कि ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ भले ही बहुत पहले खत्म हो गई हो, लेकिन उसने जो डर पैदा किया था, वह आज फिर से दिखाई देने लगा है और एकाधिकारवादियों की एक नयी पीढ़ी ने उसकी जगह ले ली है।
इसमें उन्होंने कुछ ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का उल्लेख भी किया था।
उनके इस लेख का जिक्र करते हुए सिंधिया ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नफरत बेचने वालों को भारतीय गौरव और इतिहास पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है। भारत की समृद्ध विरासत के बारे में उनकी (राहुल की) अज्ञानता और उनकी औपनिवेशिक मानसिकता ने सभी सीमाएं पार कर ली हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप राष्ट्र के ‘उत्थान’ का दावा करते हैं, तो भारत माता का अपमान करना बंद करें और महादजी सिंधिया, युवराज बीर टिकेंद्रजीत, कित्तूर चेन्नम्मा और रानी वेलु नचियार जैसे सच्चे भारतीय नायकों के बारे में जानें, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी।’’
सिंधिया का नाम लिए बगैर उन पर पलटवार करते हुए रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विशेषाधिकार के भाव से भरे जो व्यक्ति उपदेश दे रहे हैं, उनके पिता (माधवराव सिंधिया) ने राजसी विशेषाधिकारों को ख़त्म करने के इंदिरा गांधी के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। लेकिन कुछ साल बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए और राजनीतिक रूप से समृद्ध हुए। उन्होंने अपने बेटे को विरासत सौंपी…कांग्रेस में उन्हें उससे कहीं अधिक मिला जिसके वे हकदार थे।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘अब उन्हें हर दिन उन लोगों को बदनाम और अपमानित करके अपने नए आकाओं के प्रति अपनी वफादारी साबित करनी होती है जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने की बुनियादी रखी। यह बहुत ही दयनीय है।’’
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सिंधिया पर पलटवार करते हुए बृहस्पतविार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सिंधिया जी, आपने राहुल जी के एकाधिकारवादी निगम पर हमले को थोड़ा व्यक्तिगत ले लिया। इस निगम ने अपने शिकंजे से भारत के नवाबों और राजे-रजवाड़ों को डरा-धमकाकर भारत को गुलाम बनाकर हमें लूटने का काम किया था।’’
उन्होंने कहा कि इतिहास के अनुसार, ग्वालियर के सिंधिया परिवार की भूमिका 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जटिल रही।
खेड़ा ने दावा किया, ‘‘श्रीमंत जयाजीराव सिंधिया, जो उस समय ग्वालियर के शासक थे, उन्होंने अपनी सेना को ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद के लिए भेजा और विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई। इतिहास में यह स्पष्ट है कि श्रीमंत जयाजीराव ने उस एकाधिकारवादी निगम का साथ दिया। हम उनकी वतनपरस्ती पर शक नहीं करते। उन पर दबाव रहा होगा। उसी दबाव का ज़िक्र राहुल जी ने अपने लेख में भी किया है।’’
उन्होंने कहा कि ग्वालियर की सेना के कई सैनिक और अधिकारी विद्रोह में शामिल हो गए थे, क्योंकि उन्होंने अपने डर से पार पा लिया था तथा हिंदुस्तानी बागियों के नेता रहे तात्या टोपे और रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर पर क़ब्ज़ा कर लिया था।
खेड़ा के अनुसार, ‘‘श्रीमंत जयाजीराव सिंधिया को अपना महल छोड़कर भागना पड़ा, लेकिन बाद में ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद से उन्होंने फिर से ग्वालियर पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। इस प्रकार औपचारिक रूप से सिंधिया शासकों ने ईस्ट इंडिया कंपनी का समर्थन किया, लेकिन उनकी सेना के कई सदस्य स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए, क्योंकि जनता शासकों से ज्यादा समझदार, वतन परस्त और बेख़ौफ़ थी।’’
उन्होंने दावा किया कि बाद के वर्षों में भी सिंधिया परिवार ने आमतौर पर ब्रिटिश राज के साथ सहयोग की नीति अपनाई थी।
सिंधिया कई वर्षों तक कांग्रेस में रहे और राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे। उन्होंने मार्च, 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में संचार मंत्री हैं।
भाषा हक
हक नरेश
नरेश