Congress Fact Finding Commeettee | Congress Fact Finding Commeettee: कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी.. जिन राज्यों में हुआ सूपड़ा साफ वहां वजह तलाशेगी पार्टी

Congress Fact Finding Commeettee: कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी.. जिन राज्यों में हुआ सूपड़ा साफ वहां वजह तलाशेगी पार्टी

बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ सिर्फ कोरबा के तौर पर सिर्फ एक सीट पर ही कब्ज़ा जमा पाई हैं। इसी तरह गुजरात, राजस्थान में भी कांग्रेस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

Edited By :   Modified Date:  June 20, 2024 / 09:51 AM IST, Published Date : June 20, 2024/9:51 am IST

नई दिल्ली: बीत दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और उनके नतीजों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी लोकसभा ‘चुनाव में हारी हुई सीटों और खराब प्रदर्शन के कारणों को जानेगी। (Congress Fact Finding Commeettee) मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में तो कांग्रेस 1 सीट भी नहीं जीत पाई है। ऐसे में ये कमेटी हार के सभी कारणों का पता लगाकर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी।

BJP Review Report Ayodhya: सामने आई अयोध्या में हार की वजह.. इस एक बयान ने कर दिया BJP का बेड़ागर्क!.. आप खुद भी सुने..

गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार के लोसकभा चुनाव में अपने प्रदर्शन में सुधार किया हैं। पार्टी ने दखिन राज्यों में जहाँ बड़े पैमाने पर सीटें हासिल की तो इण्डिया गठबंधन के तौर पर उन्हें यूपी और महाराष्ट्र में भी बड़ी सफलता मिली। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को जहाँ पूरे देश में 233 तो वही कांग्रेस ने अकेले ही 99 लोकसभा सीटें जीती हैं।

CGPSC Admit Card 2024 Download: जारी हुआ CGPSC मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र.. इस Link पर Click कर आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड

हालाँकि ज्यादातर ऐसे राज्य भी हैं जहाँ पार्टी को खासा नुकसान हुआ हैं। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में तो कांग्रेस 1 सीट भी नहीं जीत पाई है। (Congress Fact Finding Commeettee) बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ सिर्फ कोरबा के तौर पर सिर्फ एक सीट पर ही कब्ज़ा जमा पाई हैं। इसी तरह गुजरात, राजस्थान में भी कांग्रेस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp