Congress expelled former CM’s wife from the party: चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर को तत्काल पार्टी से निलंबित गया है। बता दें कि परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है। हालांकि इसके पहल भी परनीत कौर को काफी समय से कांग्रेस से निकालने की मांग की जा रही थी। लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। तो वही इस संबंध में पार्टी बैठकों में प्रस्ताव भी पारित हो चुका था।
पार्टी के निशाने पर थी परनीत कौर
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी की तरफ से परनीत को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें परनीत से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है कि उनके खिलाफ पार्टी से निलंबन की कार्रवाई क्यों न की जाए।
यह भी पढ़े :12वीं कक्षा की परीक्षा दिला रही छात्रा को प्रसव पीड़ा, अस्पताल में दिया जुड़वाँ बच्चे को जन्म
परनीत कौर के खिलाफ एक शिकायत मिली थी
कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारिक अनवर की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की तरफ से परनीत कौर के खिलाफ एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाए गए थे कि पटियाला से सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए भाजपा की मदद कर रही है।
यह भी पढ़े :Jagdalpur Suicide News : युवक-युवती ने घर में लगाई फांसी। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया
परनीत कौर को पार्टी से किया गया सस्पेंड
Congress expelled former CM’s wife from the party: इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी कुछ इसी तरह से विचार परनीत कौर के खिलाफ व्यक्त किए थे। जिसके बाद इस शिकायत को अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के पास भेजा गया। कमेटी ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद परनीत कौर को पार्टी से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।