Veerappa Moily's statement on the defeat of Congress in Gujarat

गुजरात में इस वजह से कांग्रेस को मिली शिकस्त, जानें पार्टी के दिग्गज नेता ने किसे ठहराया हार का जिम्मेदार

Veerappa Moily's statement on the defeat of Congress in Gujarat कांग्रेस ने गुजरात में नेताओं को उचित सम्मान नहीं दिया, जिसके कारण हार मिली: मोइली

Edited By :   Modified Date:  December 11, 2022 / 04:26 PM IST, Published Date : December 11, 2022/3:13 pm IST

Veerappa Moily’s statement on the defeat of Congress in Gujarat: बेंगलुरू। हाल ही में गुजरात चुनाव संपन्न हुए है। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फुर जीत हासिल कर 7वीं बार गुजरात की सत्ता संभाली है। तो वहीं कांग्रेस के हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की हार को लेकर कई प्रकार की बयानवाजी होने लगी है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि गुजरात में पार्टी के नेताओं को उचित सम्मान नहीं दिया गया, जिसके कारण राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा उन नेताओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने इसे पहले सफलता दिलाई है।

तभी उभर पाएगी कांग्रेस

Veerappa Moily’s statement on the defeat of Congress in Gujarat: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख बनाने का राज्य में चुनावी लाभ मिला। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीट जीतीं, जबकि 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में उसने 40 सीट हासिल कीं। मोइली ने कहा, ‘पहले परखे गए, अच्छी तरह परखे गए तथा समय की कसौटी पर परखे गए नेताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और कांग्रेस तभी उभर सकती है। हमने गुजरात में ऐसा नहीं किया।’कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,‘गुजरात में नेताओं को निराश किया गया और चीजों में सुधार नहीं हुआ है। इस सबक से सीख लेनी चाहिए।’

देनी चाहिए उचित पहचान

Veerappa Moily’s statement on the defeat of Congress in Gujarat: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवों और पर्यवेक्षकों को राज्य के नेताओं पर चीजों को ‘थोपना’ नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें सशक्त बनाना चाहिए, आगे बढ़ाना चाहिए और उचित पहचान देनी चाहिए ‘ताकि वे पार्टी के लिए हमेशा काम कर सकें।’मोइली ने कहा,‘पिछली बार, उन्हें बहुत अच्छा परिणाम मिला था 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीट मिलीं थीं। उस समय 2017 में गुजरात में प्रमुख भूमिका में रहे सभी नेताओं को बदल दिया गया। उन्हें उचित सम्मान और पहचान नहीं दी गई।’

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, CBSE जल्द जारी करेगा डेट शीट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें