कांग्रेस ने चीन नीति को लेकर सरकार की आलोचना की

कांग्रेस ने चीन नीति को लेकर सरकार की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 11:10 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 11:10 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर चीन के संबंध में उसकी नीति को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह ‘‘बीजिंग की आक्रामकता’’ से निपटने के लिए स्पष्ट रणनीति बनाने में ‘विफल’ रही है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 में चीन द्वारा सीमा का उल्लंघन करने के बावजूद उसे ‘क्लीन चिट’ दे दी। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या इसके बाद भारत को बीजिंग के साथ ‘नयी सामान्य स्थिति’ में समायोजित होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नॉन बायलोजिकल प्रधानमंत्री की सरकार चीन के लिए स्पष्ट रणनीति बनाने में विफल रही है। दुःख की बात है कि संसद को भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जानकारी पूर्ण बहस करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।’’

रमेश ने चीन में भारत के एक पूर्व राजदूत का एक आलेख साझा करते हुए कहा, ‘‘क्या 19 जून, 2020 को ‘नॉन बायलोजिकल’ प्रधानमंत्री द्वारा चीन को दी गई क्लीन चिट के कारण अब हमें उसके साथ एक ‘नयी सामान्य’ स्थिति में समायोजित होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है?’’

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश