Congress CEC Meeting Today : आज होगी कांग्रेस CEC की बैठक.. महाराष्ट्र और झारखंड के उम्मीदवारों पर होगा मंथन, मीटिंग के बाद जारी हो सकती है लिस्ट

Congress CEC Meeting Today : आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर पहली सूची जारी हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 06:45 AM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 06:45 AM IST

नई दिल्ली। Congress CEC Meeting Today : झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। एनडीए के बीच दोनों राज्यों में सीट बंटवारा हो चुका है। दोनों राज्यों में बीजेपी ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है। तो वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी कुछ सस्पेंस बरकरार है। रविवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी थी जो किसी कारण बस कैंसिल हुई। आज सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर पहली सूची जारी हो सकती है।

read more : Somwar Rashifal : आज इन वालों के लिए सबसे खास दिन.. हर सपना होगा साकार, ‘ॐ नमः शिवाय’ के जाप से कठिन काम भी हो जाएगा आसान 

कुछ नेताओं ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटकों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर थोड़ी चर्चा की जरूरत है और सीट बंटवारे से संबंधित बातचीत अंतिम चरण में है। एमवीए में शामिल दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए हो रही बातचीत में शामिल हैं।

 

कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) ने अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की है। रविवार को ही, एआईसीसी मुख्यालय में झारखंड के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीईसी के समक्ष पेश किए जाने वाले नामों की प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp