कांग्रेस ने एसएफआई और सीआईटीयू को केरल में सत्तारूढ़ माकपा की ‘गुंडा टीम’ बताया

कांग्रेस ने एसएफआई और सीआईटीयू को केरल में सत्तारूढ़ माकपा की 'गुंडा टीम' बताया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 09:24 PM IST

मलप्पुरम, छह जुलाई (भाषा) केरल में कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीआईटीयू) पर व्यापक हिंसा का आरोप लगाया तथा दोनों को वामपंथी पार्टी की ‘गुंडा टीम’ करार दिया।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने एडप्पल में सामान को लादने और उतारने के कार्य को लेकर हुए विवाद के बाद सीआईटीयू कार्यकर्ताओं द्वारा एक श्रमिक पर कथित तौर पर हमला करने की घटना के दो दिन बाद वामपंथी पार्टी पर निशाना साधा है।

परिसरों में झड़प को लेकर एसएफआई के खिलाफ लगे कुछ आरोपों का जिक्र करते हुए सुधाकरन ने कहा कि दोनों वामपंथी संगठन शांतिपूर्ण सार्वजनिक संवाद को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सुधाकरन ने आरोप लगाया, ‘सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने सामान को लादने और उतारने के काम को लेकर एक व्यक्ति पर हमला किया। सीआईटीयू कार्यकर्ताओं के हमले से भागते समय फयाज शाहजहां गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएफआई और सीआईटीयू माकपा का गुंडा दल बन गए हैं।’

भाषा

योगेश माधव

माधव