Congress Manifesto Committee 2023: दिल्ली। हाल ही में इंडिया गठबंधन की चौथी मीटिंग के बाद से ही कांग्रेस एक्शन में है और आगामी चुनावों को लेकर तैयारी कर रही है। इससे पहले कांग्रेस आलाकमान एक्शन मोड में नजर आ रहा है। 5 राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस ने 2023 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी बनाई है।
Congress Manifesto Committee 2023: कांग्रेस ने शुक्रवार 22 दिसंबर को घोषणापत्र समिति गठित की। इस संबंध में कांग्रेस महसचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी आम चुनाव 2024 के लिए तत्काल प्रभाव से घोषणापत्र समिति का गठन किया है। इस कमेटी का चेयरमैन पी चिदंबरम को बनाया गया है जो इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे।
Congress Manifesto Committee 2023: आपको बता दें इस कमेटी में मध्यप्रदेश से विधायक ओमकार मरकाम, छत्तीसगढ़ से टीएस सिंह देव, प्रियंका गांधी, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, इमरान प्रतापगढ़ी, सिद्धारमैया, शशि थरूर, गायखंगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, के राजू, रंजीत रंजन,जिग्नेश मेवाणी और गुरदीप सप्पल को जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें- BJP Meeting: बीजेपी की बैठक का आज दूसरा दिन, लोस चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा