पाकिस्तान को आईएमएफ की प्रस्तावित सहायता का विरोध करे सरकार: कांग्रेस

पाकिस्तान को आईएमएफ की प्रस्तावित सहायता का विरोध करे सरकार: कांग्रेस

पाकिस्तान को आईएमएफ की प्रस्तावित सहायता का विरोध करे सरकार: कांग्रेस
Modified Date: April 29, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: April 29, 2025 1:55 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने अगले महीने होने वाली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक बैठक का हवाला देते हुए मंगलवार को सरकार से आग्रह किया कि वह आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित सहायता का दृढ़ता से विरोध करे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना की पृष्ठभूमि में यह मांग उठाई। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने घोषणा की है कि उसकी कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई, 2025 को आयोजित होगी, जिसमें पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर के नए ऋण के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि भारत, आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित इस सहायता का दृढ़ता से विरोध करेगा।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में