श्रीनगरः Congress and National Conference Alliance जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीति दलों की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से लंबी मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शाम को गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने मीडिया की ओर से पीडीपी को भी साथ लाने के सवाल पर सकारात्मक रुख दिखाया।
Congress and National Conference Alliance फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे लोग साथ हैं। यहां के लोगों ने 10 साल तक संघर्ष किया है। अब हम उनके लिए उम्मीद करते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी गठबंधन पर बातचीत चल रही है। इस पर जल्दी ही कुछ फैसला हो जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है कि साथ मिलकर विभाजनकारी ताकतों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों पर ऐलान जल्दी ही होगा।’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्दी ही जम्मू-कश्मीर को सारे हक हम दिला पाएंगे। हालांकि उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि वह खुद या फिर बेटे उमर अब्दुल्ला चुनाव में उतरेंगे या नहीं।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की।
(वीडियो सोर्स: AICC) pic.twitter.com/nuLOsguMPC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2024