Congress and National Conference Alliance : जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने खेला बड़ा दांव! इस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने खेला बड़ा दांव! Congress and National Conference will contest elections together in Jammu and Kashmir

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 03:34 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 03:38 PM IST

श्रीनगरः Congress and National Conference Alliance  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीति दलों की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से लंबी मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शाम को गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने मीडिया की ओर से पीडीपी को भी साथ लाने के सवाल पर सकारात्मक रुख दिखाया।

Read More : CG News: फिर शर्मसार हुआ गुरु शिष्य का रिश्ता! साइन के बदले में छात्रा से प्रिंसिपल ने की ये डिमांड, पुलिस तक पहुंच गई बात 

Congress and National Conference Alliance  फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे लोग साथ हैं। यहां के लोगों ने 10 साल तक संघर्ष किया है। अब हम उनके लिए उम्मीद करते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी गठबंधन पर बातचीत चल रही है। इस पर जल्दी ही कुछ फैसला हो जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है कि साथ मिलकर विभाजनकारी ताकतों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों पर ऐलान जल्दी ही होगा।’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्दी ही जम्मू-कश्मीर को सारे हक हम दिला पाएंगे। हालांकि उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि वह खुद या फिर बेटे उमर अब्दुल्ला चुनाव में उतरेंगे या नहीं।

Read More : Today News and LIVE Update 22 August 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस अब कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन का ऐलान 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp