कोच्चि। सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। सचिन ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट का विरोध करते हुए कहा था कि वे लोग भारत के आंतरिक मामलों से दूर रहें। उनके इस काउंटर ट्वीट से नाराज इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केरल के कोच्चि में सचिन के पुतले पर काला तेल डालकर विरोध जताया है।
ये भी पढ़ेंः रूट ने साबित कर दिया कि कोहली, विलियमसन और स्मिथ की लीग में है उसका स्थान : ह…
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर देश में बवाल मचा है। बीते दिनों मशहूर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था और प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बैन और अन्य मामलों पर चिंता जताई थी। इसके बाद से कई भारतीय हस्तियों ने देश के आंतरिक मामलों में दखल न देने की अपील करते हुए सिलसिलेवार तरीके से कई काउंटर ट्वीट किए। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर भी शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः केरल : वेतन संशोधन में विसंगतियों के खिलाफ सरकारी डॉक्टरों की भूख ह…
सचिन ने ट्वीट किया था कि भारतीय संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और विदेशी ताकतें इससे दूर रहें। उन्होंने कहा था, ’विदेशी ताकतें सिर्फ देख सकती हैं लेकिन हिस्सा नहीं ले सकतीं। भारत को भारतीय जानते हैं और भारत के लिए फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।’ तेंदुलकर के इस बयान के बाद किसान आंदोलन के समर्थकों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया।
Kerala: Members of Indian Youth Congress pour black oil on a cut-out of Sachin Tendulkar in Kochi, over his tweet on international personalities tweeting on #FarmLaws. pic.twitter.com/Vy2DYuDk15
— ANI (@ANI) February 5, 2021
ये भी पढ़ेंः गुजरात में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा, एक पुलिसकर्मी की तलाश म…
इसी कड़ी में केरल में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। उन्होंने कोच्चि में सचिन के पुतले पर काला तेल डालकर अपना विरोध जताया। वहीं प्रदेश के कई किसान आंदोलन समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भी तेंडुलकर के बयान का विरोध किया है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रूसी टेनिस स्टार मारिया सारापोवा से माफी भी मांगी है।
ये भी पढ़ेंः भाजपा ने निर्वाचन आयोग से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सिर्फ कें…
दरअसल, टेनिस स्टार शारापोवा ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया था। उनके इस ट्वीट के बाद साल 2015 की तरह ही उनके ट्विटर और फेसबुक पेज पर मलयालम में कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। शरापोवा साल 2015 में मलयाली लोगों के निशाने पर तब आ गई थीं, जब उन्होंने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं।
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात
34 mins ago