कांग्रेस ने केंद्र पर वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के प्रति अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया

कांग्रेस ने केंद्र पर वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के प्रति अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 12:46 AM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 12:46 AM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को केंद्र पर वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के प्रति अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया और मांग की कि पीड़ितों के लिए तत्काल ऋण माफी की घोषणा की जाए।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र ने ‘‘उन लोगों के प्रति पूरी तरह से अमानवीय दृष्टिकोण प्रदर्शित किया है, जिन्होंने जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी झेली है।’’

उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति (पीएसी) ने भी केंद्र से पीड़ितों के लिए तुरंत ऋण माफी की घोषणा करने को कहा है।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘आपदा के बाद से ही केंद्र सरकार पीड़ितों के प्रति अनुचित व्यवहार कर रही है। राहत पैकेज की घोषणा करने में काफी देरी की गई और जब इसकी घोषणा की गई तो यह अत्यंत अव्यवहारिक शर्तों के साथ ऋण के रूप में आई।’’

कांग्रेस वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए राहत की मांग कर रही है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए, साथ ही संपत्तियों का भी नुकसान हुआ।

भाषा आशीष रंजन

रंजन