महाराष्ट्र। रामलीला मैदान में राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बयान दिया है कि सावरकर को लेकर उनकी पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र और देश के लिए सावरकर देवता हैं।
We respect Pandit Nehru and Mahatma gandhi , you dont insult savarkar ,समझने वाले समझ गये है …
जय हिंद!!— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019
पढ़ें- रिटायर प्राचार्य को लगाया करीब 11 लाख का चूना, दिवंगत बेटे के दोस्त ने भरोसे में लेकर किया फर्जीव…
सावरकर माने तेज
सावरकर माने त्याग
सावरकर माने तप ,
सावरकर माने तत्व …
अटल बिहारी वाजपेयी— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019
उन्होंने राहुल गांधी को सावरकर का अपमान नहीं करने की नसीहत दी है। राहुल गांधी ने शनिवार को एक रैली में कहा था कि वो राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। वो मर जाएंगे लेकिन माफी नहीं मांगेंगे। इसके बाद शिवसेना ने राहुल के बयान पर आपत्ति जताई।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सर्वर में आई खराबी, रातो-रात कई लोग…
सावरकर से क्यों खफा है कांग्रेस
सावरकर को लेकर कांग्रेस मानती है कि अंग्रेजों से माफी मांगने की वजह से ही सावरकर को जेल से आजादी दी गई थी और इसके एवज में सावरकर ने अंग्रेजों को मदद की थी। उधर, शिवसेना सावरकर को महान देशभक्त और महापुरुष मानती रही है। इस मुद्दे पर दोनों दल पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
पढ़ें- Watch Video: पर्यटकों की थम गई सांसें, जब जंगल सफारी में बाघों ने घ…
अब तक 15 की जान ले चुका है गणेश हाथी