Confirm Train Ticket ke liye kya kare: Railway released list of trains with vacant seats

Indian Railway: दिवाली और छठ पूजा पर घर लौटने वालों की जरूरी खबर, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, रेलवे ने खुद जारी की लिस्ट

दिवाली और छठ पूजा पर घर लौटने वालों की जरूरी खबर, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, Confirm Train Ticket ke liye kya kare: Railway released list of trains with vacant seats

Edited By :   Modified Date:  October 30, 2024 / 08:41 AM IST, Published Date : October 30, 2024/8:41 am IST

नई दिल्लीः Confirm Train Ticket ke liye kya kare दिवाली और छठ पूजा को लेकर प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरू जाएगा। ऐसे में स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है। रेलवे ने इससे निपटने की तैयारी पहले से ही कर ली है। रेलवे ने आम यात्रियों के स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट जारी की है, जिसमें अभी भी सीटें खाली हैं। इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश और बिहार को जाने और आने वाली शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में…

Read More : Diwali Bonus to Employees: इन कर्मचारियों को मिल ही गया दिवाली का तोहफा, सरकार ने बोनस देने का किया ऐलान, एक-एक कर्मचारी को मिलेंगे इतने पैसे 

  • Confirm Train Ticket ke liye kya kare छपरा से 30 अक्टूबर को चलने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 94, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 434 उपलब्ध हैं।
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 एवं शयनयान श्रेणी में 780 बर्थ उपलब्ध हैं।
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 26 बर्थ उपलब्ध हैं।
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ उपलब्ध हैं।
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 12, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 59, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 304 एवं शयनयान श्रेणी में 203 बर्थ उपलब्ध हैं।
  • बलिया से 30 अक्टूबर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 112 एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ उपलब्ध हैं।

Read More : Raipur Chakubaji News: धनतेरस की रात रायपुर में फिर चाकूबाजी, नाबालिग आरोपी ने 19 साल के युवक को उतारा मौत के घाट 

  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 एवं शयनयान श्रेणी में 780 बर्थ उपलब्ध हैं।
  • मऊ से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 477 एवं शयनयान श्रेणी में 376 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 31 अक्टूबर को चलने वाली 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 37 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 31 अक्टूबर को चलने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 70 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 115 एवं शयनयान श्रेणी में 170 बर्थ उपलब्ध है।
  • बनारस से 31 अक्टूबर को चलने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 351 एवं शयनयान श्रेणी में 517 बर्थ उपलब्ध है।
  • लखनऊ से 31 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 394 सीट उपलब्ध हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp